इस फोन के पीछे भी लगी है स्क्रीन, ₹20 हजार रुपये में अनोखा फोन खरीदने का मौका
लावा की ओर से बीते दिनों लॉन्च किया गया दो डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन Lava Agni 3 5G ग्राहकों को 20 हजार रुपये के करीब कीमत पर खरीदने का विकल्प मिल रहा है। इस फोन को अमेजन से ऑर्डर किया जा सकता है।
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बेशक चाइनीज ब्रैंड्स का बोलबाला हो लेकिन देसी ब्रैंड Lava भी इनोवेटिव फीचर्स वाले दमदार फोन लॉन्च कर रहा है। बीते दिनों लावा की ओर से मिडरेंज प्राइस में एक ऐसा फोन पेश किया गया है, जिसके बैक पैनल पर भी डिस्प्ले दिया गया है। इस Lava Agni 3 5G को ग्राहक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खास डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। यह पावरफुल बिल्ड-क्वॉलिटी और प्रीमियम फिनिश के साथ आता है।
Lava Agni 3 5G का डिजाइन बेहद खास है और इस फोन के बैक पैनल पर सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले पर ना सिर्फ नोटिफिकेशंस दिखाए जाते हैं, बल्कि इसकी मदद से प्राइमरी कैमरा से फोटोग्राफी या वीडियो रिकॉर्ड करने जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं। इस डिवाइस को 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और इसमें 50MP ट्रिपल AI कैमरा सिस्टम मिलता है। कंपनी की ओर से इसमें हार्डवेयर संबंधी दिक्कत होने या डिस्प्ले में खामी आने पर फ्री रिप्लेसमेंट भी ऑफर किया जा रहा है।
खास ऑफर्स के साथ खरीदें Lava Agni 3 5G
लावा के लेटेस्ट स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon ने 22,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया है और यह Lava Agni 3 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत है। इस फोन के लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने की स्थिति में बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है और इसकी कीमत कीमत 20 हजार रुपये के करीब रह जाएगी।
पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने की स्थिति में ग्राहकों को 20,250 रुपये तक के अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। फोन हेदर ग्लास और प्रिस्टाइन ग्लास कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
ऐसे हैं Lava Agni 3 5G के स्पेसिफिकेशंस
लावा स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 1.5K रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। इस कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले को Widevine L1 सपोर्ट मिलता है। इसके बैक पैनल पर मिनी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर कॉल्स रिसीव करने से लेकर कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल्स जैसे विकल्प मिल जाते हैं। ट्रिपल कैमरा सेटअप में OIS+EIS सपोर्ट वाला 50MP मेन कैमरा, 3x जूम वाला टेलिफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है।
अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Lava Agni 3 5G में MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर मिलता है और LPDDR5 रैम के अलावा UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। इस फोन में कस्टमाइज्ड ऐक्शन बटन भी मिलता है। फोन में 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलती है और यह 66W सुपर फास्ट चार्जिंग ऑफर करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।