Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़cheapest 120hz iqoo phone iqoo z9x 5g in rs 10749 during amazon great indian festival sale

₹10749 में 120Hz डिस्प्ले वाला आईकू फोन, सेगमेंट में सबसे तेज, इसमें 6000mAh बैटरी भी

बड़ी बैटरी और स्मूद डिस्प्ले वाला सस्ता 5G फोन तलाश रहे हैं, तो iQOO Z9x 5G आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, iQOO Z9x भारत में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला आईकू को सबसे सस्ता फोन है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 01:03 PM
share Share
Follow Us on

बड़ी बैटरी और स्मूद डिस्प्ले वाला सस्ता 5G फोन तलाश रहे हैं, तो iQOO Z9x 5G आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, iQOO Z9x भारत में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला आईकू को सबसे सस्ता फोन है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी है। Amazon Great Indian Festival Sale में यह फोन कई ऑफर के साथ मिल रहा है, जिससे आप इसकी कीमत को कम कर सकते हैं। सेल में फोन 10,749 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिल रहा है। आइए एक नजर डालते हैं iQOO Z9x की कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन्स पर...

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

रैम और स्टोरेज के हिसाब से iQOO Z9x को तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये,

6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है।

amazon great indian festival sale iqoo

इस फोन को Amazon और iQOO इंडिया की वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। अमेजन पर फोन कुछ रोमांचक छूट के साथ मिल रहा है। दरअसल, Amazon Great Indian Festival Sale में फोन पर कूपन ऑफर के साथ अलग-अलग बैंक ऑफर मिल रहे हैं, जिनका लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।

- अमेजन फोन पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, जिससे फोन के 4GB रैम वेरिएंट की प्रभावी कीमत 11,999 रुपये रह जाएगी।

- एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1,250 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 500 रुपये के अमेजन कूपन ऑफर के बाद, फोन के 4GB रैम वेरिएंट की प्रभावी कीमत 10,749 रुपये रह जाएगी। फोन पर मिल रहे बैंक और एक्सचेंज ऑफर की डिटेल आप अमेजन की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

iqoo z9x 5g

iQOO Z9x के बेसिक स्पेसिफिकेशन

सेगमेंट का सबसे तेज फोन

फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला 6.72 इंच का आईपीसी एलसीडी डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन (2408×1080 पिक्सेल) और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस का भी सपोर्ट करता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है, जिसे एड्रेनो 710 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे तेज फोन है और इसका AnTuTu स्कोर 560k+ है। फोन फनटच ओएस 14 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। फोन को रैम और स्टोरेज के हिसाब से तीन अलग-अलग वेरिएंट - 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB में लॉन्च किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: ₹15999 में 8GB रैम, 108MP कैमरे वाला 5G फोन, देखें पांच बेस्ट डील्स

कैमरा और बैटरी भी जबर्दस्त

फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर है। यह जायरो बेस्ड EIS के साथ 4K 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का सेंसर है। फोन में यूएसबी टाइफ-सी पोर्ट और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी है। फोन के बॉक्स में ही चार्जर मिलेगा। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें