सस्पेंस खत्म! अंदर से देखने में ऐसी होगी निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट, पहली बार नजर आया इंटीरियर लुक
निसान ने काफी हद तक मैग्नाइट फेसलिफ्ट के इंटीरियर लुक का सस्पेंस खत्म कर दिया है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर मैग्नाइट फेसलिफ्ट को टीज किया है, जिसमें निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का इंटीरियर लुक नजर आ रहा है।
निसान इंडिया जल्द ही अपने बेस्टसेलर मॉडल मैग्नाइट को अपडेट करने जा रही है। इसकी लॉन्चिंग 4 अक्टूबर 2024 को होगी और डिलीवरी एक दिन बाद यानी कि 5 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इससे पहले कार निर्माता ने मैग्नाइट फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं, हाल ही में पहली बार इस एसयूवी के इंटीरियर को टीज किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।
जैसा कि तस्वीर में देखा गया है कि मैग्नाइट अपने पुराने मॉडल के अधिकांश एलीमेंट को बरकरार रखेगा। इसमें डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल लेआउट, एसी वेंट्स का साइज और कंडीशन, HVAC कंट्रोल डायल, स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल क्लस्टर शामिल हैं। हालांकि, सीट अपहोल्स्ट्री और केबिन का थीम नया दिखाई दे रहा है, जिसमें टैन फिनिश है।
मिल सकते हैं कई गजब फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो मैग्नाइट फेसलिफ्ट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और आगे के यात्रियों के लिए सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स बरकरार रहेंगे। हालांकि, जो मैग्नाइट को एक दिलचस्प पैकेज बनाएगा, वह है सनरूफ का शामिल होना।
फेसलिफ्ट मॉडल का इंजन पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो नई मैग्नाइट में वही 1.0-लीटर NA और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन रहेगा, जो पांच-स्पीड मैनुअल, एएमटी और सीवीटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।