Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़this Jio plan offers unlimited calling and data in under 3 rupees per day but only to JioPhone users

रोज 3 रुपये से कम खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा सब, इन Jio यूजर्स के लिए खास प्लान

रिलायंस जियो की ओर से कई प्रीपेड प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प दिया जाता है। हालांकि, JioPhone यूजर्स के लिए लंबी वैलिडिटी वाला रीचार्ज प्लान अच्छी वैल्यू ऑफर कर रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 11:18 AM
share Share

रिलायंस जियो की ओर से ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जाते हैं, जो लंबी वैलिडिटी के साथ अच्छी वैल्यू भी देते हैं। हालांकि चुनिंदा प्लान्स केवल JioPhone सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध हैं और इनसे अन्य रीचार्ज प्लान्स के मुकाबले कहीं बेहतर वैल्यू और सस्ते में ढेरों बेनिफिट्स मिल जाते हैं। यानी अगर आपके पास Jio की ओर से लॉन्च किया गया JioPhone है तो इन प्लान्स से रीचार्ज करना बेस्ट रहेगा।

JioPhone से जुड़ी अच्छी बात यह है कि स्टैंडर्ड प्लान्स के मुकाबले सस्ते में आपकी सभी जरूरतें पूरी हो जाती हैं। अगर आपके पास एक प्राइमरी फोन है और सेकेंडरी डिवाइस लेना है तो JioPhone अच्छा विकल्प बन सकता है। महंगे एंड्रॉयड फोन्स के मुकाबले यह डिवाइस खरीदना सस्ता होता है और इसमें डेली डाटा की जरूरत नहीं पड़ती। आइए आपको लंबी वैलिडिटी वाले JioPhone प्लान के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें:दिवाली से पहले सस्ता हो गया Jio का धांसू लैपटॉप, नई कीमत 13 हजार रुपये से भी कम

रोज का खर्च 3 रुपये से भी कम

रिलायंस जियो के प्रीपेड पोर्टफोलियो में JioPhone All in one प्लान्स की लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाला इकलौता प्लान 895 रुपये का है। इस प्लान से रीचार्ज करने पर 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानी 28 दिनों वाले प्लान के कुल 12 साइकल्स मिलते हैं। हर साइकल (28 दिन) में 2GB डाटा सब्सक्राइबर्स को दिया जाता इस तरह कुल 24GB डाटा मिल जाता है।

प्लान से रीचार्ज करने पर हर साइकल (28 दिन) में 50 SMS भेजने का विकल्प मिल जाता है और इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प दिया जा रहा है। प्लान से रीचार्ज करने पर JioTV, JioCinema और JioCloud का ऐक्सेस ऑफर किया जा रहा है। अगर 895 रुपये वाले प्लान के साथ 336 दिनों की वैलिडिटी के चलते रोज का खर्च निकालें तो केवल 2.65 रुपये आता है।

ये भी पढ़ें:एक रीचार्ज में 12 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन FREE, केवल 175 रुपये से शुरू प्लान

ध्यान रहे, इस प्लान से रीचार्ज करने के विकल्प केवल उन्हीं यूजर्स को मिल रहा है जिनके पास JioPhone है। इसके अलावा इस प्लान के साथ 5G का ऐक्सेस नहीं मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें