Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio Recharge plans with 12 OTT services starting from just 175 rupees here are the details

एक रीचार्ज में 12 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन FREE, केवल 175 रुपये से शुरू प्लान

रिलायंस जियो की ओर से दो ऐसे प्रीपेड प्लान ऑफर किए जा रहे हैं, जिनसे रीचार्ज करने की स्थिति में एक दर्जन तक OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प मिल जाता है। ये प्लान 500 रुपये से कम कीमत वाले हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 05:09 PM
share Share

अगर आप फेवरेट कंटेंट देखने के लिए OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन लेते हैं और आपको इनके लिए बड़ी रकम खर्च करनी पड़ रही है तो ऐसे प्लान्स से रीचार्ज करना चाहिए, जो कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं। Reliance Jio की ओर से दो ऐसे प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प दिया जा रहा है, जिनके साथ एक या दो नहीं बल्कि पूरे 12 तक OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प मिल रहा है। ये प्लान्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं।

रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स को JioTV Premium प्लान 500 रुपये से कम कीमत पर ऑफर किए जा रहे हैं और इनके साथ 12 तक OTT सेवाओं का कंटेंट देखने का ऑप्शन दिया जा रहा है। इनमें से एक डाटा ओनली प्लान है, जो एक्सट्रा डाटा के साथ OTT का मजा देता है। इस तरह डाटा ओनली प्लान से आप किसी ऐक्टिव प्लान के साथ भी रीचार्ज कर सकते हैं और आपको मौजूदा रीचार्ज खत्म होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

 

ये भी पढ़ें:खत्म ही नहीं होगा डाटा, 500 रुपये से कम में Jio का रोज 3GB डाटा वाला प्लान

Jio का डाटा ओनली OTT रीचार्ज प्लान

पहले प्लान की कीमत केवल 175 रुपये है और इससे रीचार्ज करने पर 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ एक्सट्रा डाटा मिलता है। यह प्लान 10GB एक्सट्रा डाटा के साथ OTT का फायदा देता है और इससे रीचार्ज करने पर कोई कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते। यह प्लान 10 OTT सेवाओं का ऐक्सेस दे रहा है।

Jio का डेली डाटा वाला OTT रीचार्ज प्लान

अगर आपको एक दर्जन OTTs के साथ डेली डाटा भी चाहिए तो इस प्लान से 448 रुपये खर्च करते हुए रीचार्ज किया जा सकता है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डाटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है और रोज 100 SMS भेजने का ऑप्शन भी मिल जाता है। इसमें पिछले प्लान के मुकाबले दो OTT सेवाएं ज्यादा मिलती हैं और कुल 12 OTTs का ऐक्सेस दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:OTT पावर पैक! 200 रुपये से कम में 37 OTT सेवाओं का मजा, मौका चूकना नहीं चाहेंगे

प्लान्स जिन सेवाओं का ऐक्सेस देते हैं, उनकी लिस्ट में SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi और FanCode वगैरह शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें