Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi Mix Fold 3 launch date confirmed camera setup and design also revealed - Tech news hindi

कन्फर्म! आ रहा है Xiaomi का मुड़ने वाला फोन, कैमरा डिजाइन बनाएगा दीवाना

चाइनीज टेक ब्रैंड Xiaomi की ओर से जल्द इसका नया फोल्डेबल फोन Mix Fold 3 लॉन्च किया जाएगा और इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। पोस्टर में इस फोन का डिजाइन और कैमरा सेटअप भी सामने आया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 Aug 2023 05:26 AM
share Share

फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में एक के बाद एक नए स्मार्टफोन्स पेश किए जा रहे हैं और कोई भी कंपनी पीछे नहीं रहना चाहती। चाइनीज टेक ब्रैंड शाओमी ने अब अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiaomi Mix Fold 3 की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। इस फोन को ब्रैंड की होम-कंट्री में 14 अगस्त को होने वाले इवेंट में पेश किया जाएगा। यह फोन Mix Fold 2 और Mi Mix Fold के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है, जिन्हें कंपनी 2020 और 2021 में लेकर आई थी। 

शाओमी ने Mi Mix Fold 3 के आधिकारिक डिजाइन से भी पर्दा उठाया है और इस फोन में Leica ब्रैंडेड क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही इसका डिजाइन बेहद पतला दिख रहा है। Xiaomi फाउंडर और CEO लेई जुन ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर Mix Fold 3 की लॉन्च डेट कन्फर्म की है। उन्होंने एक मार्केटिंग पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें चाइनीज भाषा में लिखा है, "फोल्डिंग स्क्रीन के सेकेंड हाफ हिस्से के लिए नए स्टैंडर्ड्स डिफाइन करते हुए।"

ऐसा है फोल्डेबल फोन का फर्स्ट लुक
लॉन्च इवेंट 14 अगस्त को शाम 7 बजे (भारत में शाम 4:30 बजे) आयोजित होगा, जिसमें लेई जुन कंपनी बिजनेस से जुड़ा अपना एनुअल स्पीच भी देंगे। शाओमी के पोस्टर में फर्स्ट-लुक रेंडर्स भी शेयर किए गए हैं और इनमें डिवाइस ब्लैक के अलावा क्रीम कलर में दिखा है। इस फोन के किनारे कर्व्ड हैं और अन्य फोल्डेबल मॉडल्स के मुकाबले इसका डिजाइन पतला हो सकता है। फोन में बड़ा क्वॉड कैमरा सेटअप भी देखने को मिला है। 

दमदार कैमरा पर हो सकता है फोकस
फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस के अलावा Mix Fold 3 स्मार्टफोन में पिछले मॉडल्स से बड़ा चौकोर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है। इस कैमरा सेटअप में चार अलग-अलग सेंसर्स मिलने की उम्मीद है और Leica ब्रैंडिंग से साफ है कि इसे Leica के साथ पार्टनरशिप में ट्यून किया जाएगा। इस फोन के साथ कंपनी का फोकस शानदार कैमरा परफॉर्मेंस पर हो सकता है, जिससे अन्य फोल्डेबल फोन्स के मुकाबले इसे बेहतर साबित किया जा सके। 

ऐसे हो सकते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस
पिछली रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें तो Xiaomi Mix Fold 3 में 8.02 इंच का फुल HD+ फोल्डेबल डिस्प्ले अंदर मिल सकता है और 6.5 इंच का कवर पैनल दिया जाएगा। इन दोनों ही स्क्रीन्स के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 16GB LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। इस डिवाइस की 4800mAh बैटरी को 50W या 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख