लगातार 14 घंटे गाने सुनाएगा यह स्टाइलिश हेडफोन, इसमें नॉइज कैंसिलेशन भी, कीमत 2000 से कम urban hx30 wireless anc headphone launched in india priced under rs 2000, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़urban hx30 wireless anc headphone launched in india priced under rs 2000

लगातार 14 घंटे गाने सुनाएगा यह स्टाइलिश हेडफोन, इसमें नॉइज कैंसिलेशन भी, कीमत 2000 से कम

अर्बन के नए URBAN HX30 Wireles ANC Headphone को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह ओवर द ईयर डिजाइन के साथ आते हैं और फिलहाल यह 1999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। डिटेल में जानें हेडफोन में क्या है खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
लगातार 14 घंटे गाने सुनाएगा यह स्टाइलिश हेडफोन, इसमें नॉइज कैंसिलेशन भी, कीमत 2000 से कम

चलते-फिरते म्यूजिक का मजा लेने के लिए हेडफोन खरीदने का प्लान है, तो अर्बन के नए URBAN HX30 वायरलेस ANC ओवर द ईयर हेडफोन आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने इन्हें भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है और फिलहाल यह कम कीमत में मिल रहे हैं। कंपनी का कहना है कि यह वायरलेस हेडफोन हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ आते हैं और इसमें ANC और ट्रांसपेरेंसी मोड के बीच आसानी से स्विच करने के लिए एक डेडिकेटेड बटन भी है। कंपनी का कहना है कि इसके एडवांस्ड AI ऑडियो ड्राइवर को खासतौर से पंची बास और इमर्सिव स्टूडियो क्वालिटी एचडी साउंड आउटपुट देने के लिए डिजाइन किया गया है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में…

urban hx30 wireless anc headphone

URBAN HX30 हेडफोन की कीमत

यह हेडफोन फिलहाल 1999 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उपलब्ध है। इसे कंपनी की वेबसाइट (gourban.in), अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। यह प्रोडक्ट भारत में चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्ल के पास भी उपलब्ध है।

URBAN HX30 हेडफोन खरीदने के लिए क्लिक करें

URBAN HX30 हेडफोन की खासियत

कंपनी का कहना है कि इसे पूरे दिन आराम से इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया गया है। URBAN HX30 लाइटवेट डिजाइन, सॉफ्ट वीगन लेदर इयरकप, एडजस्टेबल हेडबैंड और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें ब्लूटूथ 5.4 का सपोर्ट मिलता है और इसे फोन, टैबलेट, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी के साथ आसान से कनेक्ट किय जा सकता है।

इसमें हाइब्रिड एएनजी (एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन) का सपोर्ट मिलता है। इसका डुअल माइक सिस्टम बाहर के शोर को 32dB तक कम कर देता है और क्लियर ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें एएनसी से ट्रांसपेरेंसी मोड में स्विच करने के लिए डेडिकेटेड बटन मिलता है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है और कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 14 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है। इसमें वॉयस असिस्टेंट (सिरी/गूगल असिस्टेंट) का सपोर्ट भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।