Kasturba Gandhi Residential School Hostels Open for Poor Girls in Hardoi फर्नीचर पहुंचा, बेटियों को पढ़ने के लिए मिलेगा छात्रावास, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsKasturba Gandhi Residential School Hostels Open for Poor Girls in Hardoi

फर्नीचर पहुंचा, बेटियों को पढ़ने के लिए मिलेगा छात्रावास

Hardoi News - हरदोई में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय योजना के तहत चार विकास खंडों में छात्रावास बनकर तैयार हैं। इन छात्रावासों में गरीब परिवारों की बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा, भोजन और आवास की सुविधाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 14 April 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
फर्नीचर पहुंचा, बेटियों को पढ़ने के लिए मिलेगा छात्रावास

हरदोई। जिले के चार विकास खंड खंडों में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय योजना के तहत छात्रावास बनकर तैयार हो गए हैं। इनमें फर्नीचर भेज दिया गया है। गरीब परिवारों की बालिकाओं को यहां रहकर पढ़ने लिखने, भोजन पानी की सुविधा मुफ्त मिलेगी। इसके लिए आवेदन शुरु हो गए हैं। विकास खंड हरपालपुर, कछौना, शाहाबाद और सुरसा विकास खंड में इसी वर्ष छात्रावास भवन बने हैं। इन्हें बेसिक शिक्षा विभाग के हैंडओवर कर लिया है। एक छात्रावास में 100 बालिकाओं के रहने की क्षमता है। शैक्षिक सत्र 2025-26 में इसका संचालन करके 25 छात्राओं को रहने की सुविधा दिलाई जाएगी। यहां चौकीदार, चपरासी की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।

ब्लाक क्षेत्र में खुले इंटरकालेजों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए गरीब परिवारों की बेटियां इन छात्रावासों में रह सकती हैं। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप छात्रावासों का संचालन कराया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उनके रहने, खाने का नि:शुल्क इन्तजाम कराया जाएगा। इससे दूरदराज गांवों की बेटियों को ब्लाक क्षेत्र में रहने के लिए सुविधा मिलेगी तो वे पढ़ लिखकर काबिल बन सकेंगी। रजाई, गद्दा, कुर्सी, मेज, बेड, बेंच आदि छात्रावासों में पहुंचाई जा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।