Realme GT 7 का लॉन्च कन्फर्म! अगले हफ्ते आ रहा है 7,200mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, ऐसे हैं फीचर्स Realme GT 7 with 7200mah battery to launch next week on 23rd April, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme GT 7 with 7200mah battery to launch next week on 23rd April

Realme GT 7 का लॉन्च कन्फर्म! अगले हफ्ते आ रहा है 7,200mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, ऐसे हैं फीचर्स

रियलमी के फ्लैगशिप फोन Realme GT 7 को चाइनीज मार्केट में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस की लॉन्च डेट कंपनी ने 23 अप्रैल कन्फर्म की है और इसमें 7200mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on
Realme GT 7 का लॉन्च कन्फर्म! अगले हफ्ते आ रहा है 7,200mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, ऐसे हैं फीचर्स

टेक कंपनी रियलमी ने कन्फर्म कर दिया है कि उसका अगला फ्लैगशिप फोन Realme GT 7 चीन में 23 अप्रैल को लॉन्च होगा। कंपनी की मानें तो ये फोन 7200mAh की बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा, बावजूद इसके इसकी बॉडी पतली और हल्की रहेगी। GT 7 में MediaTek का लेटेस्ट Dimensity 9400+ चिपसेट मिलेगा और इसका डिजाइन पतला रखने के लिए कंपनी ने ग्रेफीन-बेस्ड कूलिंग सिस्टम यूज किया है।

Realme GT 7 का लॉन्च इवेंट इसकी होम-कंट्री चीन में 23 अप्रैल को शाम 4 बजे (भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर) होगा। कंपनी ने फोन की मोटाई 8.25mm और वजन 203 ग्राम बताया है। ऑफिशियल इमेज में इसकी थिकनेस की तुलना स्ट्रॉ और जिपर जैसी चीजों से की गई है, ताकि इसके स्लिम प्रोफाइल को हाइलाइट किया जा सके।

ये भी पढ़ें:बंपर डिस्काउंट पर Realme का गेमिंग फोन खरीदने का मौका, तगड़ा AnTuTu स्कोर

मिला खास कूलिंग टेक का सपोर्ट

नए फोन में 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट होगा और बैक पैनल ग्रेफीन-कोटेड फाइबरग्लास का होगा, जिसे कंपनी ने 'Ice Sense' कूलिंग टेक्नोलॉजी कहा है। कंपनी का दावा है कि यह ग्लास की तुलना में छह गुना ज्यादा हीट कंडक्ट करता है, जिससे फोन लंबे यूज के दौरान भी ठंडा बना रहेगा।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो GT 7 में एक कस्टमाइज्ड BOE फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, पतले बेजल्स और आई-प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स होंगे। फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और IP69 रेटिंग भी हो सकती है, जिससे यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बनेगा।

ये भी पढ़ें:बढ़िया डील! 20 हजार से कम में Realme 12+ 5G खरीदने का मौका, मिल रही बड़ी छूट

Realme GT 7 का सॉफ्टवेयर लेयर एक कस्टमाइज्ड ColorOS वर्जन हो सकता है, जो Android 15 पर बेस्ड होगा। इस सीरीज का पहले लॉन्च हो चुका वेरिएंट Realme GT 7 Pro पहले ही Snapdragon 8 Elite SoC और 120W चार्जिंग के साथ पेश किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।