₹30 हजार से कम में सबसे बढ़िया Samsung फोन, मिल रही पूरे 4000 रुपये की छूट
सैमसंग का हाल ही में लॉन्च हुआ फोन Galaxy A36 5G ग्राहकों को बड़ी छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस को 4000 रुपये सस्ते में बैंक ऑफर के चलते ऑर्डर किया जा सकता है।

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung के पास भारतीय मार्केट में बड़ा यूजरबेस है और लगभग हर सेगमेंट में ढेरों विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में कई बार ग्राहकों के लिए सही फोन का चुनाव आसान नहीं रहता। अगर आपका बजट 30 हजार रुपये तक का है तो बेस्ट डील Samsung Galaxy A36 5G पर मिल रही है। इस फोन को 4000 रुपये की बड़ी छूट पर ऑर्डर किया जा सकता है। आइए इस डील के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Samsung Galaxy A36 5G में 6.7 इंच का फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिवाइस में Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। दमदार बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है और इसे IP67 रेटिंग दी गई है। इस डिवाइस को 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा दिया गया है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
ऑफर्स के साथ खरीदें Galaxy A36 5G
सैमसंग फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल अब Amazon पर 30,999 रुपये कीमत पर मिल रहा है। पिछले महीने इसी वेरिएंट को 32,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अगर ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 2,000 रुपये की छूट मिल सकती है, जिससे इसकी इफेक्टिव प्राइस 28,999 रुपये रह जाएगा। ऐसे में यह स्मार्टफोन अपने लॉन्च प्राइस से कुल 4,000 रुपये तक सस्ता मिल रहा है।
Galaxy A36 5G के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग फोन में 6.6 इंच का फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर शामिल है।
साथ ही सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, और यह Android 14 आधारित One UI पर चलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।