18 हजार से कम में आ रहा 6000mAh बैटरी वाला वॉटरप्रूफ फोन, रैम और कैमरा भी दमदार realme 14t india price and key specifications leak, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme 14t india price and key specifications leak

18 हजार से कम में आ रहा 6000mAh बैटरी वाला वॉटरप्रूफ फोन, रैम और कैमरा भी दमदार

Realme अब नए फोन को तौर पर Realme 14T को लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट में बताया कि अपकमिंग Realme 14T के कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये होगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
18 हजार से कम में आ रहा 6000mAh बैटरी वाला वॉटरप्रूफ फोन, रैम और कैमरा भी दमदार

Realme अब नए फोन को तौर पर Realme 14T को लॉन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट से हिंट मिला है कि कंपनी इस पर काम कर रही है। यह हाल ही में गीकबेंच डेटाबेस पर दिखाई दिया और इससे पहले एक रिटेलर वेबसाइट पर इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन और डिजाइन का खुलासा किया गया था। इस साल की शुरुआत में, फोन के कॉन्फिगरेशन और कलर ऑप्शन की डिटेल सामने आई थी। अब एक रिपोर्ट ने फोन के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दी है।

Realme 14T pricing in India

Realme 14x 5G खरीदने के लिए क्लिक करें

इतनी होगी Realme 14T की कीमत

91मोबाइल्स ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि अपकमिंग Realme 14T के कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये होगी। इच्छुक ग्राहक खरीद पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट का भी लाभ उठा सकेंगे। यह फोन की रिटेल कीमत हो सकती है, और ऑनलाइन कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं।

Realme 14T pricing in India

IP69 रेटिंग और 6000mAh की बैटरी

स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि Realme 14T कथित तौर पर एमोलेड डिस्प्ले और 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। इसमें IP69 रेटिंग और 6000mAh की बैटरी होगी। डिवाइस को माउंटेन ग्रीन और लाइटिंग पर्पल जैसे कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की उम्मीद है।

Realme 14T pricing in India

पावरफुल कैमरा और 50MP मेन रियर कैमरा

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसे 8GB रैम और एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ आने के लिए लिस्ट किया गया था। कहा जा रहा है कि फोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा होगा। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी इंटीग्रेट होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।