डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा आपका फोन, क्या आपको मालूम है ये सेटिंग?
ऑनलाइन पेमेंट के अलावा आप NFC की मदद से अपने फोन को डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तरह यूज करते हुए भुगतान कर सकते हैं। आइए इसका तरीका समझते हैं और पता करते हैं कि यह पेमेंट सिस्टम कैसे काम करता है।

स्मार्टफोन अब केवल कॉल और मेसेज तक ही लिमिटेड नहीं रहा, बल्कि यह हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। खासकर जब बात आती है पेमेंट्स की, अब हम अपने वॉलेट या कार्ड्स साथ लेकर चलने की मजबूरी से छुट्टी पा रहे हैं। यूजर्स अपने फोन को ही क्रेडिट या डेबिट कार्ड के साथ यूज कर सकते हैं और इसके लिए NFC यानी Near Field Communication की मदद ली जा सकती है। NFC-enabled स्मार्टफोन की मदद से आप अपने फोन को बैंक कार्ड की तरह यूज करते हुए, बस टच या टैप से ही पेमेंट कर सकते हैं।
NFC की मदद से ऐसे करें पेमेंट
सबसे पहले, यह जरूरी है कि आपके स्मार्टफोन में NFC फीचर मौजूद हो। आजकल ज्यादातर मिड-रेंज से लेकर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में यह सुविधा मिलती है। अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर आप यह देख सकते हैं कि NFC इनेबल है या नहीं। अगर इनेबल नहीं है, तो उसे ‘ON’ करें। इसके बाद आपको किसी डिजिटल पेमेंट ऐप की जरूरत होगी जो NFC पेमेंट को सपोर्ट करता हो- जैसे Google Pay, Samsung Pay, Apple Pay या PhonePe Tap & Pay वगैरह।
पेमेंट ऐप्स में आपको अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड रजिस्टर करना होता है। इसके लिए कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, CVV और OTP के जरिए वेरिफिकेशन किया जाता है। एक बार कार्ड लिंक हो जाने के बाद, जब भी आप किसी NFC-enabled POS मशीन (Point of Sale) के सामने अपना फोन लाते हैं, तो पेमेंट प्रोसेस अपने आप शुरू हो जाता है। कुछ सुरक्षा कारणों से आपके फोन में फिंगरप्रिंट, पिन या फेस अनलॉक के जरिए वेरिफिकेशन मांगा जा सकता है, जिससे सुरक्षित पेमेंट किया जाए।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
फोन से पेमेंट करने के फायदे
फोन को कार्ड की तरह इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा है- सुविधा और सुरक्षा। आपको अपने साथ अलग से कार्ड्स ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती। आप किसी मॉल, रेस्टोरेंट, मेट्रो स्टेशन या किराने की दुकान पर बस अपना फोन टैप कर सकते हैं और पेमेंट हो जाता है। चूंकि यह प्रोसेस बेहद तेज होता है, तो लम्बी कतारों या कैश की झंझट से भी छुटकारा मिल जाता है।
सुरक्षा की बात करें तो, हर NFC पेमेंट में एक टोकनाइजेशन प्रोसेस यूज होता है। मतलब है कि आपका असली कार्ड नंबर कभी शेयर नहीं होता, बल्कि एक वर्चुअल कोड की मदद से ट्रांजैक्शन होता है। इससे कार्ड क्लोनिंग या डाटा चोरी का खतरा बहुत हद तक कम हो जाता है। इसके अलावा अगर आपका फोन खो भी जाए तो आप अपने पेमेंट ऐप्स को रिमोटली डिसेबल कर सकते हैं।
कहां-कहां कर सकते हैं NFC पेमेंट?
आप अपने फोन से NFC पेमेंट उन्हीं जगहों पर कर सकते हैं, जहां NFC सपोर्टेड POS मशीन उपलब्ध हो। भारत में अब धीरे-धीरे मेट्रो सिटीज से लेकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी NFC मशीनें आम हो रही हैं। बड़े रिटेल स्टोर्स, फूड चेन, शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पंप और यहां तक कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में भी अब इस सुविधा का तेजी से विस्तार हो रहा है। खास बात यह है कि इंटरनेशनल लेवल पर सफर करने के दौरान भी आप अपने फोन से विदेशी मुद्रा में पेमेंट कर सकते हैं, बस आपका बैंक और ऐप उस करेंसी को सपोर्ट करते हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।