नए साल पर Jio का तोहफा, लाया 630GB डेटा वाला धांसू प्लान, 252 दिन है वैलिडिटी
जियो अपने यूजर्स के लिए नए साल पर एक नया धमाकेदार प्लान लाया है। कंपनी का यह प्लान 2023 रुपये है। इसमें 252 दिन की वैलिडिटी और 630जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है।

नए साल के मौके पर जियो यूजर्स के लिए एक नया प्लान लाया है। कंपनी का यह लेटेस्ट प्लान 2023 रुपये है। इस प्लान में कंपनी 252 दिन की वैलिडिटी दे रही है। प्लान में इंटरनल यूज करने के लिए डेली 2.5जीबी के हिसाब से टोटल 630जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। जियो का यह नया प्लान जियो ऐप्स का फ्री सबस्क्रिप्शन भी देता है। प्लान में कंपनी कोई ओटीटी बेनिफिट नहीं दे रही।
2999 रुपये वाले प्लान पर जियो का हैप्पी न्यू इयर ऑफर
जियो अपने 2999 रुपये वाले प्लान पर शानदार हैप्पी न्यू इयर ऑफर दे रहा है। कंपनी का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। हैप्पी न्यू इयर ऑफर में कंपनी 23 दिन की ज्यादा वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इस प्लान में आपको हर दिन 2.5जीबी डेटा मिलेगा। खास बात है कि ऑफर में यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज 75जीबी ज्यादा डेटा भी दिया जा रहा है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी शामिल है। इस प्लान में भी कंपनी जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस दे रही है।

749 रुपये वाला प्लान भी हुआ लॉन्च
जियो ने आज ही अपने 749 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया है। कंपनी का यह प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भेजने की भी सुविधा दी जा रही है। कंपनी इस प्लान के साथ जियो ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है।
(Photo: Freepik)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।