अगले हफ्ते आ रहे हैं Xiaomi के नए स्मार्ट टीवी, घर में मिलेगा सिनेमाहॉल का मजा
शाओमी अगले सप्ताह अपना नया Smart TV लाइनअप लेकर आ रहा है। नई Xiaomi QLED TV X Pro Series में प्रीमियम विजुअल एक्सपीरियंस और ऑडियो आउटपुट का फायदा यूजर्स को मिलेगा।

चाइनीज टेक ब्रैंड Xiaomi के पास भारतीय मार्केट में बड़ा यूजरबेस है और Smart TV सेगमेंट में भी कंपनी के पास बड़ा शेयर है। शाओमी स्मार्ट टीवी अपने अफॉर्डेबल प्राइस और प्रीमियम एक्सपीरियंस के चलते खूब पसंद किए जाते हैं और अब कंपनी Xiaomi QLED TV X Pro Series लेकर आ रही है। नए लाइनअप में बड़ी स्क्रीन वाले कई प्रीमियम मॉडल्स शामिल होंगे।
शाओमी ने घोषणा की है कि इसका नया Smart TV लाइनअप भारतीय मार्केट में 10 अप्रैल, 2025 को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर इस लॉन्च की जानकारी दिया है और दावा किया है कि व्यूअर्स को फ्रेमलेस डिजाइन वाले नए QLED Smart TVs से बेस्ट अनुभव मिलेगा और वो हर फ्रेम देखने से लेकर हर साउंड तक आसानी से फील कर सकेंगे।
प्रीमियम इमर्सिव एक्सपीरियंस देने का दावा
कंपनी की वेबसाइट पर नए स्मार्ट टीवी लाइनअप के लिए इवेंट पेज लाइव हो गया है, जहां इसके खास फीचर्स को टीज किया गया है। कंपनी इसे CineMagiQLED टैग के साथ एडवर्टाइज कर रही है। दावा है कि नई स्मार्ट टीवी सीरीज के मॉडल्स यूजर्स को बेहतरीन विजुअल्स और कलर्स के अलावा 4K रेजॉल्यूशन का फायदा देंगे। साथ ही ऑडियो के मामले में भी क्लियर, डीप और रिच अनुभव मिलेगा।
Xiaomi QLED TV X Pro Series में डेडिकेटेड गेमिंग मोड भी मिलने वाला है, जिससे गेमिंग कंसोल्स के साथ यूजर्स को मजेदार, लैग-फ्री एडवेंचर का फायदा मिले। इन मॉडल्स के साथ आसानी से स्मार्ट होम को कंट्रोल किया जा सकेगा और ये मौजूदा शाओमी इकोसिस्टम से जुड़ेंगे। साथ ही इनमें पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशंस दिखाएं जाएंगे और वॉइस असिस्टेंस सपोर्ट भी दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।