Airtel के इस प्लान के सामने Jio फेल, कीमत बराबर मगर फायदों में जमीन-आसमान का अंतर Jio vs Airtel 999 rs fiber Broadband plans comparison know which gives more data and benefits - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio vs Airtel 999 rs fiber Broadband plans comparison know which gives more data and benefits - Tech news hindi

Airtel के इस प्लान के सामने Jio फेल, कीमत बराबर मगर फायदों में जमीन-आसमान का अंतर

Jio vs Airtel Broadband Plan: जियो और एयरटेल दोनों ही अपने ग्राहकों को फाइबर इंटरनेट सर्विस प्रदान करते हैं। हम दोनों के 1000 रुपये से कम में आने वाले फाइबर प्लान की तुलना कर बता रहे, कौनसा है बेस्ट:

Deepika Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Aug 2023 08:40 PM
share Share
Follow Us on
Airtel के इस प्लान के सामने Jio फेल, कीमत बराबर मगर फायदों में जमीन-आसमान का अंतर

Jio vs Airtel Broadband Plan: Jio ने हाल ही में अपनी AirFiber सर्विस की लॉन्च डेट की घोषणा की है। इस गणेश चतुर्थी के दिन यानी 18 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। Jio AirFiber एयरटेल के Airtel Xstream AirFiber को सीधी टक्कर देगा। जियो और एयरटेल दोनों ही अपने ग्राहकों को फाइबर इंटरनेट सर्विस प्रदान करते हैं। ऐसे में आज हम आपको दोनों के 1000 रुपये से कम में आने वाले फाइबर प्लान के बारे बता रहे हैं, जिससे आप ये पता लगा सकें की दोनों में से किसका प्लान बेस्ट है:  

 

JioFiber 999 रुपये प्लान 
999 रुपये के इस मंथली रेंटल वाले प्लान का ऐनुअल सब्सक्रिप्शन चार्ज 11988 रुपये + GST है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 150Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है। जियो का यह प्लान अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव और वूट सेलेक्ट जैसे ऐप्स 16 ऐप्स का फ्री ऐक्सेस दे रहा है।

 

 

Airtel Xstream 999 रुपये प्लान 
एयरटेल ने अपने 999 रुपये के फाइबर प्लान को एंटरटेनमेंट पैक के तौर पर लिस्ट किया है और इस प्लान में 200Mbps तक की स्पीड मिलती है। प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स और Disney+ Hotstar और Amazon Prime के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। इसके अलावा, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, वीआईपी सर्विस, अपोलो 24/7 सब्सक्रिप्शन, फास्टैग और विंक प्रीमियम पर कैशबैक जैसे एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं।

 

Jio vs Airtel के 999 रुपये वाले फाइबर प्लान में किसका बेस्ट? 
जियोफाइबर और एयरटेल एक्सट्रीम के प्लान में सबसे बड़ा अंतर स्पीड का है। जियोफाइबर 150Mbps की मैक्सिमम स्पीड प्रदान करता है, जबकि एयरटेल एक्सट्रीम 200Mbps की स्पीड प्रदान करता है। वहीं ओटीटी ऐप्स की बात की जाए तो जियोफाइबर 15 OTT प्लेटफॉर्म्स के बंडल का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है, जबकि एयरटेल एक्सट्रीमकेवल Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।