Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Facebook launches new Drives feature to help users collect clothing

फेसबुक लेकर आया नया फीचर, जरूरत मंदों को मिलेगी मदद

क्रिसमस और नया साल दस्तक देने वाला है लेकिन कोरोना वायरस के कारण कई लोगों के लिए यह मुश्किल भरा समय है। ऐसे में जरूरतमंदों की मदद के लिए फेसबुक ने अनोखी पहल शुरू की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपनी...

Rohit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Thu, 26 Nov 2020 11:16 AM
share Share

क्रिसमस और नया साल दस्तक देने वाला है लेकिन कोरोना वायरस के कारण कई लोगों के लिए यह मुश्किल भरा समय है। ऐसे में जरूरतमंदों की मदद के लिए फेसबुक ने अनोखी पहल शुरू की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपनी साइट पर नया विकल्प पेश किया है, जो दान को आसान बनाएगा। इसे ड्राइव फीचर नाम दिया गया है, जो कंप्यूनिटी हेल्प के अंतर्गत मिलेगा। 

इस फीचर के जरिए अपने आस-पास मौजूद जरूरतमंद या दान करने वाले का पता लगा सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, इससे कपड़े, जैकेट, खाना और अन्य जरूरी सामान दान किया जा सकता है या फिर प्राप्त किया जा सकता है। यह फीचर अभी अमेरिका के लिए जारी किया गया है और यह धीरे-धीरे सभी उपयोगकर्ताओं तक पहुंचेगा। कंपनी ने कहा कि इस फीचर को जल्द ही दुनिया के अलग-अलग कोनों में भी लॉन्च किया जाएगा। फेसबुक में इस फीचर के तहत दो विकल्प देगा, जिसमें 'ऑफर हेल्प' और 'क्रिएट ड्राइव'। सोमवार को एक ब्लॉग पोस्ट में, फेसबुक सीओओ शेरिल सैंडबर्ग ने कहा कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पहले से ही कोविड-19 के कारण बेघर हुए जरूरत मंदों लोगों के लिए 100 करोड़ डॉलर जुटाए जा चुके हैं। 

क्राउड फंडिंग की तरह करेगा काम
मार्क जुकरबर्ग द्वारा तैयार की गई कंपनी का यह फीचर उपयोगकर्ताओं को यूनिट निर्धारित करने की सुविधा देगा। इसके बाद जो भी दान देगा, उसकी जानकारी दिखाई देगी। यह फीचर ठीक क्राउडफंडिंग की तरह ही काम करेगा। साथ ही फेसबुक अपने कुछ पैमानों के आधार पर दान किए गए सामान की समीक्षा करेगा ताकि वह सामान कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन न करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें