अगले साल हर जियो यूजर को मिलने लगेगी 5G स्पीड, मुकेश अंबानी ने दी गुड न्यूज Every Jio user will get 5G speed next year as it will complete pan india 5G rollout in 2023 - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Every Jio user will get 5G speed next year as it will complete pan india 5G rollout in 2023 - Tech news hindi

अगले साल हर जियो यूजर को मिलने लगेगी 5G स्पीड, मुकेश अंबानी ने दी गुड न्यूज

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अगले साल देशभर में 5G रोलआउट की प्रक्रिया पूरी कर लेगी और इसकी जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दी है। अगले साल पैन-इंडिया 5G रोलआउट पूरा कर लिया जाएगा।

Admin लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Dec 2022 05:18 PM
share Share
Follow Us on
अगले साल हर जियो यूजर को मिलने लगेगी 5G स्पीड, मुकेश अंबानी ने दी गुड न्यूज

रिलायंस जियो ने इस साल अक्टूबर में अपनी 5G सेवाओं का रोलआउट शुरू किया था और अब 50 से ज्यादा शहरों में कंपनी की 5G सेवाएं मिल रही हैं। अच्छी बात यह है कि अगले साल पूरे देश में जियो की 5G सेवाओं का फायदा यूजर्स को मिलेगा और कंपनी पैन-इंडिया रोलआउट का अपना लक्ष्य पूरा कर लेगी। 

देशभर में 5G रोलआउट की प्रक्रिया अगले साल पूरी करने की जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दी है। उन्होंने कंपनी के फैमिली डे सेलिब्रेशंस के दौरान कहा, "जियो का 5G रोलओवर साल 2023 में पूरा हो जाएगा और मैं डिजिटल कनेक्टिविटी बिजनेस में हमें नंबर 1 बनाए रखने के लिए पूरी जियो टीम को बधाई देता हूं।"

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच अंतर खत्म होगा
5G कनेक्टिविटी पर जोर देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी अपने 5G सेवाओं के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच का अंतर खत्म कर देगी और सभी यूजर्स को एक जैसी इंटरनेट सेवाएं देगी। उनका मानना है कि 5G इंटरनेट की मदद से सभी यूजर्स को हाई-क्वॉलिटी एजुकेशन के अलावा स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

भारतीय यूजर्स को सबसे अच्छी सेवाएं देने का वादा
मुकेश अंबानी ने वादा किया है अगले साल हर गांव तक 5G कनेक्टिविटी पहुंचाई जाएगी और लंबे वक्त से चले आ रहे शहरी और ग्रामीण विभाजन को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जियो प्लेटफॉर्म के पास बड़ा मौका और वे सभी नागरिकों के लिए यूनीक डिजिटल प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस तैयार कर सकते हैं, जिन्हें भारत और इंटरनेशनल मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा।

इन शहरों में मिल रही है जियो की 5G इंटरनेट स्पीड
रिलायंस जियो की ओर से अभी जिन शहरों में 5G इंटरनेट स्पीड का फायदा दिया जा रहा है, उनमें  गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली NCR के अलावा मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्‍नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और नाथद्वारा शामिल हैं। हाल ही में कंपनी ने लखनऊ, मैसूर और त्रिवेंद्रम समेत 11 नए शहरों में अपनी 5G सेवाएं रिलीज की हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।