सोना खरीदते समय करें इस App का यूज मिनटों में पता लगा लेंगे Gold असली है या नकली? नहीं लगा पाएगा कोई चूना check purity of gold jewellery by using BIS app check steps by steps process - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़check purity of gold jewellery by using BIS app check steps by steps process - Tech news hindi

सोना खरीदते समय करें इस App का यूज मिनटों में पता लगा लेंगे Gold असली है या नकली? नहीं लगा पाएगा कोई चूना

सोना खरीदते समय हमेशा ये डर लगा रहता है की जो हम सोना खरीद रहे हैं वो असली है या नकली। आज हम आपको इस परेशानी से बचने का एक समाधान बताने जा रहे हैं जिससे आप मिनटों में पता लगा सकेंगे सोना असली-नकली?

Deepika Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 Jan 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on
सोना खरीदते समय करें इस App का यूज मिनटों में पता लगा लेंगे Gold असली है या नकली? नहीं लगा पाएगा कोई चूना

सोना खरीदते समय हमेशा ये डर लगा रहता है की जो हम सोना खरीद रहे हैं वो असली है या नकली। आज हम आपको इस परेशानी से बचने का एक समाधान बताने जा रहे हैं जिससे आप मिनटों में पता लगा सकेंगे की आपके हाथ में जो गोल्ड की ज्वेलरी है वो असली है या नकली। सोने की सचाई पता लगाने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने ऐप दिया हुआ है। जिसके जरिये आसानी से गोल्ड की प्योरिटी को चेक किया जा सकता है। 

 

इस ऐप का नाम 'बीआईएस केयर ऐप' है। 'बीआईएस केयर' ऐप सभी आईएसआई और हॉलमार्क-प्रमाणित सोने और चांदी के आभूषणों को ट्रैक करने में मदद कर सकता है। यह ऐप ग्राहकों को रियल टाइम हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों की शुद्धता को वेरीफाई करने की अनुमति देता है। यह ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के साथ-साथ Apple iPhone यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है। 

 

 


एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स अपने संबंधित ऐप स्टोर, Google Play Store और Apple App Store से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। दोनों ऐप स्टोर पर ऐप को 4 स्टार से ज्यादा रेटिंग मिली हुई है। बीआईएस वेबसाइट एफएक्यू के अनुसार, छह श्रेणियों में सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग की अनुमति है: 14K, 18K, 20K, 22K, 23K और 24K।

 

BIS ऐप पर इस तरह चेक करें सोने की प्योरिटी 

बीआईएस केयर ऐप यूजर्स को आईएसआई और हॉलमार्क क्वालिटी-सर्टिफाइड प्रोडक्ट की क्वालिटी  चेक करने और उनके बारे में जानने की अनुमति देता है। इसके लिए यूजर को ऐप पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद करने होंगे ये स्टेप्स फॉलो:

* वेरीफाई लाइसेंस डिटेल्स पर क्लिक कर प्रोडक्ट की प्रामाणिकता की जांच करें।

* वेरीफाई HUID का उपयोग करके एचयूआईडी नंबर के साथ हॉलमार्क वाले आभूषण आइटम की प्रामाणिकता की जांच करें। यहां HUID का मतलब हॉलमार्क विशिष्ट पहचान संख्या है। ध्यान रखें कि बिल पर छह अंकों वाले एचयूआईडी कोड का उल्लेख अनिवार्य नहीं है, इसलिए आपको खरीदारी वाले स्टोर से इसे जांचना पड़ सकता है।

* इसके बाद 'Know your Standards' पर क्लिक करें।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।