Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़365 days prepaid plans from airtel vi jio and bsnl - Tech news hindi

भूल जाओगे Recharge करना: पूरे 365 दिन चलेंगे ये 8 प्रीपेड प्लान, सबसे सस्ता ₹5 रोज में; लिस्ट

आज हम आपको Airtel, Jio, Vodafone Idea और BSNL के ऐसे कुल 8 ऐसे Prepaid Plans के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आपको पूरे 365 दिन या उससे ज्यादा दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। देखें लिस्ट

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 June 2023 03:43 PM
share Share

अब सालभर रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा। आज हम आपको Airtel, Jio, Vodafone Idea और BSNL के ऐसे कुल 8 ऐसे प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें आपको पूरे 365 दिन या उससे ज्यादा दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। लिस्ट में शामिल सभी प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल्स और एसएमएस मिलते हैं। कुछ प्लान में आपको 1 साल के लिए Disney+ Hotstar भी फ्री मिल जाएगा। अगर आप भी बार-बार रिचार्ज करने का झंझट नहीं चाहते, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। एयरटेल, वोडा-आइडिया, जियो और बीएसएनएल यूजर्स देखें लिस्ट...

Airtel 365 दिन वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान:

1. एयरटेल 3325 रुपये का प्लान: इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिडेट कॉल्स, डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अनलिमिटेड 5G डेटा, अपोलो 24/7  सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स, फ्री विंक म्यूजक जैसे एडिशनल बेनिफिट्स मिलते हैं। इस प्लान में रोज का खर्च लगभग 9 रुपये है।

2. एयरटेल 2999 रुपये का प्लान: इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिडेट कॉल्स, डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा, अपोलो 24/7  सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स, फ्री विंक म्यूजक जैसे एडिशनल बेनिफिट्स मिलते हैं। इस प्लान में रोज का खर्च लगभग 8.21 रुपये है।

3. एयरटेल 1799 रुपये का प्लान: इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 24GB डेटा, अनलिमिडेट कॉल्स, कुल 3600 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में अपोलो 24/7  सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स, फ्री विंक म्यूजक जैसे एडिशनल बेनिफिट्स मिलते हैं। इस प्लान में रोज का सर्च 5 रुपये से भी कम है।

Jio 365 दिन वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान:

4. जियो 2999 रुपये का प्लान: इस प्लान में कुल 388 दिनों (365 दिन + 23 दिन एक्स्ट्रा) की वैलिडिटी के साथ डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिडेट कॉल्स, डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में 75GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। प्लान में एलिजिबल ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान में रोज का खर्च 8 रुपये से भी कम है।

BSNL 365 दिन वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान:

5. बीएसएनएल 2399 रुपये का प्लान: इस प्लान में कुल 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिडेट कॉल्स, डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में 30 दिनों के लिए फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन, 30 दिनों के लिए ईआरओएस नाउ एंटरटेनमेंट सर्विस का फ्री एक्सेस और लोकधुन का 30 दिन का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में रोज का खर्च 7 रुपये से भी कम है।

6. बीएसएनएल 2999 रुपये का प्लान: इस प्लान में कुल 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 3GB डेटा, अनलिमिडेट कॉल्स, डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में रोज का खर्च लगभग 8.21 रुपये है।

Vodafone Idea 365 दिन वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान:

7. वीआई 2999 रुपये का प्लान: इस प्लान में कुल 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 850GB डेटा, अनलिमिडेट कॉल्स, डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में बिंज ऑल नाइट बेनिफिट (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा) के साथ वीआई मूवी एंड टीवी का एक्सेस मिलता है। इस प्लान में रोज का खर्च लगभग 8.21 रुपये है।

8. वीआई 3099 रुपये का प्लान: इस प्लान में कुल 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा के साथ 50GB एक्स्ट्रा डेटा, अनलिमिडेट कॉल्स, डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में बिंज ऑल नाइट बेनिफिट (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा), वीकेंड डेटा रोलओवर, 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार, डेटा डिलाइट और वीआई मूवी एंड टीवी का एक्सेस मिलता है। इस प्लान में रोज का खर्च 9 रुपये से भी कम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें