Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Smartphone with AI features on discounts up to 25000 rupees in Amazon Great Freedom Sale See list

AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर ₹25 हजार तक छूट, Amazon सेल की टॉप-8 डील्स

शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर चल रही Great Freedom Sale के दौरान AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर 25,000 रुपये तक की सीधी छूट मिल रही है। ग्राहक Samsung, Xiaomi और OnePlus के फोन सस्ते में खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 01:27 PM
share Share
Follow Us on

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) अब रोजमर्रा के काम आसान कर रहा है और ढेरों टेक कंपनियों ने इसे अपने स्मार्टफोन्स का हिस्सा बनाया है। Samsung के Galaxy AI से लेकर Xiaomi और OnePlus स्मार्टफोन्स में मिल रहे AI फीचर्स खूब पसंद किए जा रहे हैं। अच्छी बात यह है कि Amazon Great Freedom Sale में आप AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन 25 हजार रुपये तक की छूट पर खरीद सकते हैं। हम इनकी लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं।

Xiaomi 14 Ultra

शाओमी के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन में DSLR की टक्कर का कैमरा मिलता है और AI फीचर्स के साथ यह फोन और भी दमदार हो जाता है। इसमें AI Sky Tool के साथ फोटोज में बेहतरीन टच देखने को मिलता है। इसपर सबसे बड़ी 25,000 रुपये की छूट मिल रही है और फोन 119,999 रुपये के बजाय बैंक ऑफर के साथ 94,999 रुपये में मिल रहा है।

Xiaomi 14

टेक ब्रैंड शाओमी ने प्रीमियम कैमरा वाले इस स्मार्टफोन में AI Object Eraser टूल दिया है, जिसके जरिए इमेज एडिटिंग आसान हो जाती है। इसके अलावा कई AI टूल्स इस फोन का हिस्सा हैं। बैंक ऑफर के साथ इस फोन को 79,999 रुपये के बजाय 59,999 रुपये कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Great Freedom Festival: ये रहीं OnePlus स्मार्टफोन पर टॉप डील्स

OnePlus 12 5G

वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप फोन में कई AI फीचर्स शामिल किए हैं। यूजर्स फोटोज क्लिक करने से लेकर एडिट करने तक AI की मदद ले सकते हैं। AI Eraser टूल के जरिए फोटो से किसी भी ऑब्जेक्ट या हिस्से को गायब किया जा सकता है। इसे सेल में 64,999 रुपये के बजाय 52,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

OnePlus 12R 5G

सबसे सस्ते में दमदार AI फीचर्स वाला फोन सेल के दौरान खरीदना चाहते हैं तो OnePlus 12R का चुनाव किया जा सकता है। इसमें किसी भी ऑब्जेक्ट को बैकग्राउंड से अलग करने का फीचर मिलता है और इसे AI Cutout नाम दिया गया है। यह डिवाइस 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra

सैमसंग के सबसे पावरफुल फ्लैगशिप डिवाइस में Galaxy AI फीचर्स मिलते हैं और 'सर्कल टू सर्च' फीचर के जरिए स्क्रीन पर दिख रहा कोई भी ऑब्जेक्ट या टेक्स्ट फटाफट सर्च किया जा सकता है। यह डिवाइस 134,999 रुपये के बजाय बैंक ऑफर्स के साथ 123,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:₹55 हजार में लॉन्च Samsung फोन ₹25 हजार से कम में, Amazon Sale की बेस्ट डील

Samsung Galaxy S24 5G

लेटेस्ट सैमसंग लाइनअप के इस डिवाइस में Live Translate से लेकर ट्रांस्क्रिप्शन और टेक्स्ट फॉरमेटिंग तक के लिए AI फीचर्स शामिल किए गए हैं। सेल के दौरान यह फोन 79,999 रुपये के बजाय 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है और इसपर बैंक ऑफर्स का फायदा दिया गया है।

Samsung Galaxy Z Fold6 5G

अल्ट्रा-प्रीमियम फोल्डेबल सैमसंग फोन खरीदना चाहते हैं तो बीते दिनों लॉन्च Galaxy Z Fold6 5G भी लेटेस्ट Galaxy AI फीचर्स ऑफर करता है। Note Assist जैसे फीचर्स के साथ इसकी बड़ी स्क्रीन पर नोट्स या प्रेजेंटेशन तैयार करना आसान हो जाता है। डिवाइस 164,999 रुपये की जगह बैंक ऑफर्स के साथ 149,999 रुपये में मिल रहा है।

Samsung Galaxy Z Flip6 5G

क्लैमशेल स्टाइल में फोल्ड होने वाले लेटेस्ट सैमसंग फ्लिप फोन में Galaxy AI फीचर्स और Gemini Assist जैसे AI टूल्स शामिल किए गए हैं। यह डिवाइस सेल में बैंक ऑफर्स के साथ 94,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर मिल रहा है, जबकि इसे 109,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें