Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Amazon Great Freedom Festival best oneplus smartphone deals you can get during the sale

Amazon Great Freedom Festival: ये रहीं OnePlus स्मार्टफोन पर टॉप डील्स

नया OnePlus स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Amazon Great Freedom Festival सेल के दौरान बेहतरीन डील्स का फायदा मिलेगा। ग्राहक लेटेस्ट नॉर्ड डिवाइस से लेकर फ्लैगशिप OnePlus 12 तक सस्ते में खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 01:34 PM
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Great Freedom Festival Sale शुरू हो रही है और 6 अगस्त से शुरू होने वाली यह सेल 11 अगस्त से शुरू होगी। सेल शुरू होने से पहले ही कंपनी ने OnePlus स्मार्टफोन्स पर मिलने जा रहीं टॉप डील्स का खुलासा कर दिया है। अगर आप भी वनप्लस डिवाइसेज पर भरोसा करते हैं और नया फोन खरीदना है तो इन डील्स में से चुनाव किया जा सकेगा। ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान या EMI लेनदेन की स्थिति में अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।

OnePlus 12

चाइनीज टेक ब्रैंड के फ्लैगशिप फोन का बेस वेरियंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है और इसे 64,999 रुपये के बजाय 52,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर बैंक ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा। इस फोन में Hasselblad की ओर से ट्यून किया गया फ्लैगशिप ग्रेड कैमरा मिलता है और यह तीन कलर ऑप्शंस- वाइट, ब्लैक और एमराल्ड में उपलब्ध है।

 

ये भी पढ़ें:OnePlus की स्मार्टवॉच और इयरबड्स भी लॉन्च, दोनों डिस्काउंट पर खरीदने का मौका

OnePlus 12R

वनप्लस स्मार्टफोन का बेस वेरियंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसे 42,999 रुपये के बजाय सेल के दौरान 39,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस डिवाइस पर 38,700 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से मिल सकता है। यह सनसेट ड्यून, आयरन ग्रे और कूल ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

OnePlus Nord 4 5G

हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस के सबसे पतले Nord डिवाइस को सेल के दौरान 29,999 रुपये के बजाय 27,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। यह फोन 5500mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी के साथ आता है और ग्रीन, ब्लैक के अलावा सिल्वर कलर ऑप्शंस में ऑर्डर किया जा सकता है। इसपर 30,750 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Samsung का नया फोन केवल 8999 रुपये में लॉन्च, 50MP ट्रिपल कैमरा और धांसू फीचर्स

OnePlus Nord CE4

आपको मिडरेंज सेगमेंट में नया फोन खरीदना है तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आने वाले Nord CE4 के बेस मॉडल को सेल के दौरान ग्राहक 24,999 रुपये के बजाय 21,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर ऑर्डर कर सकेंगे। इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह डिवाइस ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें