Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung fan edition smartphone worth 55000 rupees under 25000 rupees in Amazon Great Freedom Sale

₹55 हजार में लॉन्च Samsung फोन ₹25 हजार से कम में, Amazon Sale की बेस्ट डील

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग की ओर से Great Freedom Sale के दौरान बंपर डिस्काउंट का फायदा Samsung फैन एडिशन स्मार्टफोन पर दिया जा रहा है। Galaxy S21 FE 5G (2023) को ग्राहक 25 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 01:30 PM
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Great Freedom Sale आज 6 अगस्त से शुरू हो गई है और इसमें ढेरों प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। इस सेल में जिस Samsung स्मार्टफोन पर सबसे तगड़ी छूट मिल रही है, वह Samsung Galaxy S21 FE 5G (2023) है। इस फोन को भारत में सबसे पहले 54,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था और कई प्राइस कट्स के अलावा इसपर खास छूट भी मिल रही है।

सैमसंग ने अपने स्टैंडर्ड Galaxy S23 लाइनअप के दमदार फीचर्स अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर देने के लिए फैन एडिशन मॉडल पेश किया था और इसे खूब पसंद किया गया। यही वजह है कि कंपनी ने पिछले साल Galaxy S21 FE 5G को नए Qualcomm प्रोसेसर के साथ अपग्रेड किया। इस तरह ना सिर्फ डिवाइस की परफॉर्मेंस बेहतर हुई है बल्कि इसे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स के साथ नए फीचर्स भी मिले हैं। सेल में यह फोन बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है।

 

ये भी पढ़ें:Amazon Great Freedom Festival: ये रहीं OnePlus स्मार्टफोन पर टॉप डील्स

Galaxy S21 FE 5G पर मिल रहे कई ऑफर्स

सैमसंग स्मार्टफोन को साल 2022 में भारतीय मार्केट में 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन बाद में कई प्राइस कट्स दिए गए। सेल के दौरान Amazon पर यह डिवाइस 25,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है लेकिन SBI Credit Card की मदद से भुगतान या EMI लेनदेन की स्थिति में 1000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

पुराना फोन एक्सचेंज करने वाले ग्राहकों को 24,300 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी। ऑफर्स के बाद फोन की कीमत 25 हजार रुपये से कम रह जाएगी। फोन ग्रेफाइट, नेवी, लेवेंडर और ऑलिव कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:50MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स वाला Oppo फोन सस्ते में, यहां मिल रही बड़ी छूट

ऐसे हैं Galaxy S21 FE 5G के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग फैन एडिशन फोन में 6.4 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और आई-कंफर्ट शील्ड के साथ दिया गया है। करीब 7.9mm मोटाई वाले फोन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा और IP68 रेटिंग मिलती है। यह Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आता है और इसकी 4500mAh बैटरी सुपर फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग ऑफर करती है। इसमें AKG वाले स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 12MP मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 8MP टेलीफोटो कैमरा लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस प्रो-ग्रेड कैमरा सेटअप में AI सिंगल टेक, नाइट मोड, पोट्रेट मोड और 30x स्पेस जूम जैसे फीचर्स दिए गए हैं और डुअल रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है। यह डिवाइस 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें