Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung smartphone worth 60000 rupees on half of its price in Flipkart Big Diwali Sale

₹30 हजार से कम में ₹60 हजार में लॉन्च Samsung फोन, सबसे सस्ते में Galaxy AI का मजा

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung का फैन एडिशन स्मार्टफोन Galaxy S23 FE ग्राहकों को खास डिस्काउंट के बाद आधे से कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। यह डील Flipkart Big Diwali Sale में ऑफर की गई है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 09:58 AM
share Share

आप प्रीमियम फीचर्स वाला Samsung स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास बजट कम है तो निराश क्यों होना। Flipkart पर इन दिनों Big Diwali Sale चल रही है और इसमें ढेरों डिवाइसेज खास डिस्काउंट पर खरीदे जा सकते हैं। प्लेटफॉर्म ने Galaxy S23 FE 5G को अब तक की सबसे कम कीमत पर लिस्ट किया है और यह Galaxy AI फीचर्स ऑफर करने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। यह ओरिजनल प्राइस के आधे से भी कम में मिल रहा है।

सैमसंग ने अपने डिवाइसेज में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कई फीचर्स शामिल किए हैं और Galaxy AI के एडवांस्ड फीचर्स चुनिंदा प्रीमियम फोन्स में ही मिलते हैं। इन फीचर्स की लिस्ट में सर्कल-टू-सर्च, लाइव ट्रांसलेट, फोटो असिस्ट और चैट असिस्ट वगैरह शामिल हैं। कंपनी हर साल प्रीमियम फीचर्स का फायदा अफॉर्डेबल प्राइस पर देने के लिए फैन-एडिशन फोन लॉन्च करती है। यही वजह है कि Galaxy S23 FE अच्छी वैल्यू ऑफर कर रहा है।

ये भी पढ़ें:₹10,000 से कम में 11 इंच स्क्रीन वाला Samsung टैबलेट, आधे से कम हुई कीमत

इन ऑफर्स के साथ खरीदें Galaxy S23 FE

साउथ कोरियन टेक ब्रैंड ने अपना फैन एडिशन मॉडल Galaxy S23 FE भारतीय मार्केट में 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, जिसे अब सेल के चलते केवल 28,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन पर चुनिंदा बैंक ऑफर्स का फायदा भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें 18,050 रुपये तक की अधिकतम छूट मिल सकती है।

एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। एक्सचेंज से पहले तय कर लें कि आपको कितनी वैल्यू ऑफर की जा रही है। सैमसंग डिवाइस को तीन कलर ऑप्शंस- ग्रेफाइट, मिंट और पर्पल कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Galaxy S24+ 5G पर 35 हजार रुपये की छूट, इसलिए बेस्ट है यह Samsung डील

ऐसे हैं Galaxy S23 FE के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग फैन एडिशन फोन में 6.4 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है इसमें खास विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी दी गई है और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इसमें Exynos 2200 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 8GB तक रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलता है। इस डिवाइस की 4500mAh क्षमता वाली बैटरी को 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह डिवाइस क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस और ढेरों AI फीचर्स ऑफर करता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy S23 FE के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा के अलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8MP टेलीफोटो जूम लेंस OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है। लो-लाइट फोटोग्राफी में भी इस डिवाइस का कैमरा बेहतरीन परफॉर्म करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10MP फ्रंट कैमरा दिया गया है और यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें