Skill Carnival 4 0 at Allahabad University Promoting Handmade Products by Students छात्राओं के बनाए हस्तनिर्मित उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSkill Carnival 4 0 at Allahabad University Promoting Handmade Products by Students

छात्राओं के बनाए हस्तनिर्मित उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र

Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के परिवार एवं समुदाय विज्ञान विभाग ने 'स्किल कार्निवल 4.0' का आयोजन किया। यह प्रदर्शनी छात्राओं द्वारा तैयार किए गए हस्तनिर्मित उत्पादों को बढ़ावा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 29 April 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
छात्राओं के बनाए हस्तनिर्मित उत्पाद बने आकर्षण का केंद्र

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के विज्ञान संकाय के परिवार एवं समुदाय विज्ञान विभाग में सोमवार को 'स्किल कार्निवल 4.0' का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी सह विक्रय मेला छात्राओं की ओर से तैयार किए गए हस्तनिर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई। प्रदर्शनी में छात्राओं के बनाए विविध प्रकार के हस्तनिर्मित उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहे। इसमें वस्त्र उत्पाद, फैशन एसेसरीज, गृह सज्जा सामग्री, अन्य सजावटी वस्तुएं और वैल्यू एडेड फूड प्रोडक्ट शामिल हैं।

वस्त्र उत्पादों में टाई एंड डाई, पेंटिंग, स्टैंसिल व ब्लॉक प्रिंटिंग से बने कपड़ों की प्रदर्शनी लगी तो ज्वेलरी, बैग्स और पाउचेज भी रखे गए। गृह सज्जा सामग्री में कुशन कवर, बेडशीट्स, परदे, पकड़ने वाले होल्डर्स के साथ मिट्टी के गमले, दीवार पर सजाने वाली कलाकृतियां, शोपीस और पारंपरिक लोक कला को दर्शाने वाले उत्पादों की भी प्रदर्शनी लगी। इसके अलावा औषधीय खाद्य पदार्थ, नमकीन और मिठाइयों के भी स्टाल लगे हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. नीतू मिश्रा ने बताया कि युवा अपनी सृजनात्मकता से न केवल आत्मनिर्भर बन सकते हैं, बल्कि समाज और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, जो आने वाले समय में और अधिक नवाचारों तथा सफल स्टार्टअप्स को जन्म देगी। इस अवसर पर डॉ. रितु कुमारी सुरेका, डॉ. प्रिया केशरी, डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका केसरवानी, डॉ. एना गुप्ता और डॉ. नीलम उपाध्याय शामिल थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।