Windows 11 Pro वाला HP लैपटॉप केवल 20 हजार रुपये में, Amazon Sale में बंपर छूट
Amazon पर इन दिनों ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है, जिसमें ढेरों प्रोडक्ट्स बंपर डिस्काउंट पर ऑफर किए जा रहे हैं। आप 20 हजार रुपये के करीब कीमत पर HP लैपटॉप खरीद सकते हैं।
कम बजट में दमदार ब्रैंडेड लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon का रुख करना चाहिए। इन दिनों अमेजन पर Great Indian Festival Sale चल रही है, जिसमें HP का पावरफुल लैपटॉप 20 हजार रुपये के करीब कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह बेहद अच्छी वैल्यू ऑफर कर रहा है और इसमें Windows 11 Pro प्री-इंस्टॉल्ड मिल रहा है। आइए आपको इस डील के बारे में बताते हैं।
अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें लैपटॉप पर हैवी गेमिंग या वीडियो एडिटिंग नहीं करनी है तो HP Laptop 255 G9 (2024) खरीदना बेस्ट रहेगा। इस लैपटॉप में लेटेस्ट विंडोज वर्जन के अलावा MS Office भी इंस्टॉल्ड मिलता है। यह कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है और इसका वजन 1.5 किलोग्राम से भी कम है। इसके अलावा बड़े 15.6 इंच डिस्प्ले के चलते इंटरनेट ब्राउजिंग से लेकर रोजमर्रा के काम और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस भी अच्छा मिलता है।
इन ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं HP लैपटॉप
HP Laptop 255 G9 (2024) को अमेजन सेल के दौरान 21,490 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा इस लैपटॉप पर कूपन डिस्काउंट मिल रहा है और इसे नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। पुराने डिवाइस के बदले इस लैपटॉप पर 11,400 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है और इसकी वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। ऑफर्स के बाद लैपटॉप को 20 हजार रुपये के करीब कीमत पर खरीदा जा सकता है।
HP Laptop 255 G9 (2024) के स्पेसिफिकेशंस
ब्रैंडेड लैपटॉप में 15.6 इंच का बड़ा HD (1366x768) डिस्प्ले बेहद पतले बेजल्स के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले 250nits ब्राइटनेस और एंटी-ग्लेयर डिजाइन ऑफर करता है। इसमें Windows 11 Pro ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही Microsoft Office 2021 Pro Plus भी लैपटॉप में प्री-इंस्टॉल्ड मिलता है। इस लैपटॉप में 4GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है और AMD Athlon Silver 3050U प्रोसेसर मिलता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो लैपटॉप में एक USB टाइप-C, एक USB टाइप-A और HDMI पोर्ट के अलावा 3.5mm हेडफोन/माइक्रोफोन जैक दिया गया है। ब्लैक कलर वाले इस लैपटॉप का वजन केवल 1.47 किलोग्राम है और इसपर एक साल की वारंटी मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।