Power Outage in Chausa and Tirasi 10-Hour Disruption Due to Storm दस घंटे बिजली आपूर्ति रही बाधित, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsPower Outage in Chausa and Tirasi 10-Hour Disruption Due to Storm

दस घंटे बिजली आपूर्ति रही बाधित

चौसा और तिरासी के विद्युत शक्ति उप केन्द्रों से बिजली आपूर्ति पिछले 10 घंटे तक बाधित रही। रविवार रात आई आंधी और बारिश के कारण बिजली सप्लाई ठप हुई, जो सोमवार सुबह बहाल हुई। इस दौरान कई गांवों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 29 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
दस घंटे बिजली आपूर्ति रही बाधित

चौसा, निज संवाददाता। विद्युत शक्ति उप केन्द्र चौसा और तिरासी से बिजली आपूर्ति पिछले दस घंटे तक बाधित रही। रविवार की देर रात करीब दस बजे आंधी और बारिश से बाधित हुई बिजली आपूर्ति सोमवार की सुबह आठ बजे बहाल हो पायी। इसके बाद भी बिजली गुल होने का सिलसिला जारी रहा। प्रखंड क्षेत्र में दस घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया विद्युत उप शक्ति केन्द्र चौसा और तिरासी से टाउन फीडर चौसा, फुलौत, भटगामा, अरजपुर, मोरसंडा, पैना, चंदा, घोषई, लौआलगान, कलासन, चिरौरी सहित कई गांव की बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद से संबंधित इलाके में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।

बताया गया कि रविवार की रात लगभग दस बजे आयी तेज आंधी के साथ हल्की बारिश से विद्युत शक्ति उप केन्द्र चौसा में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी। आंधी के कारण उदाकिशुनगंज से पुरैनी और पुरैनी से विद्युत शक्ति उप केन्द्र चौसा तक 33 हजार केवीए की तार में भी तकनीकी गड़बड़ी होने से बिजली आपूर्ति बाधित होने की बात कही जा रही है। बिजली विभाग के जेई राजीव रंजन ने कहा कि 33 हजार केवीए की तार में फॉल्ट होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी। गड़बड़ी को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।