Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi turbo 4 tipped to launched in december will arrive with a 1.5k resolution display

दिसंबर में आ रहा रेडमी का तगड़ा फोन, सामने आई डिस्प्ले और बैटरी की डिटेल

एक टिप्सटर ने बताया कि Redmi Turbo 4 स्मार्टफोन दिसंबर में 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएगा। वैश्विक स्तर पर, इसे Poco F7 नाम से लॉन्च किया जाएगा अपकमिंग फोन में क्या होगा खास, चलिए डिटेल में बताते है

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 01:32 PM
share Share

रेडमी का नया स्मार्टफोन लॉन्च होने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Redmi Turbo 4 की। बता दें कि शाओमी इस साल कई नए फोन लॉन्च करने वाला है। पिछले महीने Xiaomi 15 लॉन्च हुआ है, जबकि नवंबर में कंपनी Redmi K80 और K80 Pro को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। इसके बाद, दिसंबर में एक और रेडमी फोन, Turbo 4 लॉन्च किया जाएगा, यह जानकारी एक नई लीक से मिली है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि अपकमिंग Redmi Turbo 4 में क्या खास मिलेगा...

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में टिप्सटर स्मार्ट पिकाचु के हवाले से बताया कि टर्बो 4 दिसंबर में 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएगा। रेडमी ने अपना पहला टर्बो मॉडल, टर्बो 3, अप्रैल में पेश किया था, इसलिए ऐसा लगता है कि ब्रांड हर साल इस सीरीज से दो स्मार्टफोन जारी करने के अपने पैटर्न पर कायम है।

redmi turbo 4

वैश्विक स्तर पर Poco F7 नाम से आएगा फोन

अगस्त में एक एक्सक्लूसिव लीक में हमने खुलासा किया था कि रेडमी टर्बो 4 का मॉडल नंबर 2412DRT0AC है, जिसमें “C” इसके चीन वेरिएंट को दर्शाता है। वैश्विक स्तर पर, इसे Poco F7 नाम से लॉन्च किया जाएगा, जिसके वैश्विक मॉडल नंबर 2412DPC0AG और भारतीय मॉडल नंबर 2412DPC0AI हैं।

ये भी पढ़ें:12GB रैम, 512GB ROM, 2 सेल्फी कैमरा के साथ आ रहा Honor का फोन, बिना सिम होगी कॉल

Redmi Turbo 4 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

फिलहाल, टर्बो 4 के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी सीमित है। 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के अलावा, अफवाहों से पता चलता है कि इसमें प्लास्टिक फ्रेम होगा। रीब्रांडेड मॉडल के तौर पर, पोको F7 में भी ये स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है।

Redmi Turbo 4 / Poco F7 को पावर देने वाले चिपसेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हो सकता है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट के साथ आए, क्योंकि पिछले मॉडल में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 का इस्तेमाल किया गया था।

पिछले लीक से यह भी पता चलता है कि टर्बो 4 में बहुत बड़ी बैटरी होगी, हालांकि सटीक साइज के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। टर्बो 3 में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी थी, इसलिए उम्मीद है कि टर्बो 4 / F7 में कम से कम 5500mAh की बैटरी शामिल होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें