Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor 300 Pro series coming with 12GB RAM 512GB storage satellite connectivity support revealed

12GB रैम, 512GB ROM, दो सेल्फी कैमरा के साथ आ रहा Honor का नया फोन, बिना सिम होगी कॉलिंग

Honor जल्द अपनी नई Honor 300 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉनर 300 सीरीज़ 1.5K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। 300 सीरीज का एक फोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आने वाला है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 12:30 PM
share Share

Honor 300 Series Phones: Honor जल्द अपनी नई Honor 300 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन फोन को पेश कर सकती है। जिसमें वैनिला Honor 300, Honor 300 Pro, Honor 300 Pro+ शामिल है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने अभी तक लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस लाइनअप में आने फोन्स के फीचर्स लगातार लीक हो रहे हैं। लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हॉनर 300 सीरीज़ 1.5K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

इस महीने के अंत में, हॉनर कथित तौर पर चीन में हॉनर 300 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। चीन में 3C अथॉरिटी ने हाल ही में 300 लाइनअप से जुड़े कई मॉडल्स को सर्टीफई किया है। इसके साथ ही टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने हॉनर 300 के बारे में कुछ जानकारी का खुलासा किया।

मिलेगी सैटेलाइट कनेक्टिविटी और 12GB रैम

CMIIT के डेटाबेस से सामने आया है कि ऑनर 300 सीरीज का एक फोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आने वाला है। यह सीरीज़ का सबसे टॉप मॉडल Honor 300 Pro+ हो सकता है। MIIT सर्टिफिकेशन से यह भी पता चलता है कि Honor 300 Pro+ दो कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा: 12GB+256GB और 12GB+512GB।

ये भी पढ़ें:16 नवंबर को फिर है Nothing के इस फोन की सेल, 3 मिनट में हुआ Out of Stock

Honor 300 सीरीज के स्पेसिफिकेशन (अफवाह)

रिपोर्ट्स से पता चला है कि ऑनर 300 में एक फ्लैट OLED पैनल होगा, जबकि 300 Pro और 300 Pro+ में माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड डिज़ाइन वाला OLED पैनल हो सकता है। उम्मीद है कि तीनों फोन 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे। बैटरी क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि तीनों मॉडल 100W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। प्रो वेरिएंट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दे सकता है।

हॉनर 300 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप हो सकती है, जबकि प्रो मॉडल में अधिक शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 हो सकता है। बेस मॉडल में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है, जबकि प्रो वैरिएंट में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है। प्रो+ वैरिएंट में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप होने की उम्मीद की जा रही है। हॉनर 300 के रियर कैमरा सेटअप के बारे में कोई जानकारी नहीं है। दोनों प्रो मॉडल में 50-मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की संभावना है। प्रो+ में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है, जबकि प्रो मॉडल के सेटअप में एक टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है।

ये भी पढ़ें:₹17000 सस्ता हुआ Samsung का AI फीचर, 50MP कैमरा, 7 साल तक नए जैसा रहने वाला फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें