इस 5G OnePlus फोन को खरीदने के लिए टूट पड़े भारतीय, पहली सेल में ही बनाया रिकॉर्ड
OnePlus के नए फोन ने बाजार में आते ही धूम मचा दी है। हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 4 ने पहली सेल में ही बिक्री का रिकॉर्ड बना दिया।
OnePlus के नए फोन ने बाजार में आते ही धूम मचा दी है। हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 4 ने पहली सेल में ही बिक्री का रिकॉर्ड बना दिया। खुद कंपनी ने इस बात का खुलासा किया कि OnePlus Nord CE 4 अमेजन पर सेल के पहले दिन 20K-25K सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बनकर उभरा है।
फोन में 100W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट
किफायती कीमत पर प्रीमियम यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करने पर ध्यान देने के साथ, वनप्लस नॉर्ड CE4 ने तेजी से लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल की है। अपने पिछले मडल की सफलता के आधार पर, वनप्लस नॉर्ड CE4 पावर-पैक परफॉर्मेंस के साथ आकर्षक डिजाइन एलिमेंट्स को जोड़ता है। यह सब ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 8GB रैम के साथ शुरू होता है। इसमें 5,500mAh की बैटरी है, जो वनप्लस द्वारा अब तक किसी स्मार्टफोन में लगाई गई सबसे बड़ी बैटरी है, जो 100W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो नॉर्ड सीरीज के लिए पहली बार है।
वनप्लस नॉर्ड CE4 ब्रांड के पहले स्मार्टफोन में से एक है, जो ऑक्सीजनओएस 14 को सपोर्ट करता है, जो कि प्रसिद्ध वनप्लस ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन है। एक हालिया स्टडी के अनुसार, वनप्लस का ऑक्सीजनओएस यूजर सेटिस्फेक्शन में सबसे आगे है, जिसने प्रभावशाली 92% के साथ टॉप पॉजीशन हासिल किया है।
चीजों को अगले स्तर पर ले जाने के लिए, वनप्लस नॉर्ड सीई4 कई यूनिक फीचर्स के साथ आता है, जो पहले केवल महंगे वनप्लस फोन में ही देखने को मिलते थे, जिसमें एक्वा टच तकनीक भी शामिल है, जो स्क्रीन गीली होने पर भी टच का बेहतर पता लगा सकती है।
उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, वनप्लस इंडिया के डायरेक्टर ऑफ सेल्स, रणजीत सिंह ने कहा, "हम वनप्लस के लिए एक और माइलस्टोन शेयर करने के लिए उत्साहित हैं, जिसमें नॉर्ड सीई4 अपने पहले ही दिन अमेजन के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन के रूप में उभरा है, जिसने हमारे कम्युनिटी के दिलों पर कब्जा कर लिया है। हम अपने भारतीय कम्युनिटी के लिए सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए सम्मानित और प्रेरित महसूस कर रहे हैं। और सभी तक प्रीमियम तकनीक पहुंचाने के हमारे दृष्टिकोण में उनके अटूट समर्थन के लिए हम अपने ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।"
वनप्लस नॉर्ड सीई 4 की सफलता पर कमेंट करते हुए, अमेजन इंडिया के वायरलेस और टीवी के डायरेक्टर, रंजीत बाबू ने कहा, "हम नॉर्ड सीई4 के सफल लॉन्च और इस रेंज में सबसे ज्यादा बिकने वाले बनने के लिए वनप्लस की पूरी टीम को बधाई देते हैं। जब ग्राहक अमेजन पर खरीदारी करते हैं, तो वे टॉप ब्रांड्स से प्राइस पॉइंट पर बेस्ट सिलेक्शन की उम्मीद करते हैं। और वनप्लस साल दर साल अपने पोर्टफोलियो में उस उम्मीद को बरकरार रखता है। 2024 अभी शुरू हुआ है, और आप भारत के सबसे पसंदीदा ऑनलाइन डेस्टिनेशन - अमेजन पर वनप्लस से कई और रिकॉर्ड-तोड़ प्रोडक्ट्स की उम्मीद कर सकते हैं। यह सीमाओं को आगे बढ़ाने और पूरे भारत में ग्राहकों तक प्रोडक्ट्स पहुंचाने का एक और दशक है।''
इतनी है फोन के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत और खासियत
कंपनी की ऑफिशियल साइट के अनुसार, OnePlus Nord CE4 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है जबकि इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। फोन Celadon Marble और Dark Chrome कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस (1080x2412 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए, रियर में ओआईएस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का सेंसर है।
फोन में टाइप-सी पोर्ट के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500 एमएएच बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह 15 मिनट की चार्जिंग में दिन भर की बैटरी लाइफ प्रदान करती है और 0-100 फीसदी चार्ज होने में इसे 29 मिनट का समय लगता है। हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर सिस्टम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।