Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 13 price drop again in india check discounts price on amazon and flipkart

पूरे ₹6910 सस्ता हुआ iPhone 13, कंपनी पहले ₹20000 घटा चुकी है दाम; बजट में आई कीमत

iPhone खरीदने का प्लान है लेकिन बजट कम है, तो आपके लिए अच्छा मौका है। फ्लिपकार्ट और अमेजन, दोनों ही प्लेटफॉर्म पर अपने समय का पॉपुलर आईफोन बेहद कम कीमत में मिल रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 April 2024 06:07 PM
share Share

iPhone खरीदने का प्लान है लेकिन बजट कम है, तो आपके लिए अच्छा मौका है। फ्लिपकार्ट और अमेजन, दोनों ही प्लेटफॉर्म पर अपने समय का पॉपुलर आईफोन बेहद कम कीमत में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं iPhone 13 की। भले ही बाजार में iPhone 14 और iPhone 15 आ चुके हैं लेकिन यह अभी भी एक अभी भी एक बढ़िया विकल्प है, खासतौर से उन लोगों के लिए, जो आईफोन पर शिफ्ट होना चाह रहे हैं। बता दें कि, लॉन्च के समय इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये थी। लेकिन आप इसे लॉन्च प्राइस से पूरे 27,000 रुपये कम में खरीद सकते हैं। बता दें कि यह 6.1-इंच डिस्प्ले और A15 बायोनिक चिप के साथ आता है और कॉम्पैक्ट आकार में एक शक्तिशाली परफॉर्मेंस प्रदान करता है। चलिए डिटेल में बताते हैं फ्लिपकार्ट या अमेजन, कहां सबसे सस्ता मिल रहा है यह फोन...

कंपनी पहले ही 20000 रुपये घटा चुकी है दाम

बता दें कि, लॉन्च के समय iPhone 13 128GB की कीमत 79,900 रुपये थी, जिसे कंपनी ने कटौती के बाद, 69,900 और फिर 59,900 रुपये कर दिया था। ई-कॉमर्स पर अब यह ऑफर सस्ता मिल रहा है।

अब यहां मिल रहा और सस्ता

फ्लिपकार्ट पर iPhone 13 128GB की कीमत छूट के बाद 52,999 रुपये है। वहीं अमेजन पर इसी मॉडल की कीमत 52,990 रुपये है। अमेजन पर इस कीमत में ग्रीन, पिंक कलर वेरिएंट मिल रहे हैं। यहां देखा जा सकता है कि अमेजन फोन को सस्ती कीमत पर बेच रहा है और इसलिए, यह अभी खरीदने के लिए सबसे अच्छी जगह हो सकती है। लेकिन एक दिक्कत है।

फोन को 9 रुपये अधिक में बेचने के बावजूद, फ्लिपकार्ट के पास कई डिस्काउंट ऑफर हैं जो वास्तव में इसे खरीदने के लिए एक बेहतर जगह बनाते हैं, खासतौर से यदि आप खरीदी के लिए एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट फोन पर 44,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर की पेशकश भी कर रहा है जबकि अमेजन केवल 25,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है।

फ्लिपकार्ट से, यदि आप ईएमआई पर फोन खरीद रहे हैं, और आपके पास एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो आप 6 और 9 महीने की अवधि पर 2,500 रुपये की छूट पा सकते हैं। दूसरी ओर, यदि आपके ईएमआई लेनदेन की अवधि 12 महीने है, और आपके एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो आप 3,500 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं। कुछ अन्य ऑफर भी हैं, जिन्हें आप फ्लिपकार्ट पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि अमेजन पर कोई बैंक ऑफर नहीं मिल रहा है।

यानी यदि आप फ्लिपकार्ट पर किसी ऑफर का लाभ नहीं उठा सकते हैं, तो आप अमेजन से फोन खरीदने का विचार कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप एयरटेल पोस्टपेड पर स्विच करना चाहते हैं, तो अमेजन पर आप 1,200 रुपये की छूट पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:रातभर मिलेगा Unlimited डेटा, बिंदास देखो मूवी-शो; सबसे यूनिक हैं ये दो रिचार्ज

iPhone 13 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

स्पेक्स की बात करें तो, iPhone 13 में 6.1-इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले है, जो 2532x1170 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 460ppi की पिक्सेल डेंसिटी प्रदान करता है। यह A15 बायोनिक 5एनएम हेक्सा-कोर प्रोसेसर से लैस है। यह 128GB, 256GB और 512GB के तीन अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन में आता है। आउट ऑफ द बॉक्स iOS 15 पर चलने वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए, रियर में 12-मेगापिक्सल के दो कैमरा लेंस है। सेल्फी के लिए भी 12-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। हालांकि ऐप्पल बैटरी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं करता है, लेकिन अनुमान है कि इसमें 20W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3240mAh की बैटरी है। फोन 5G भी सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें