गिर गए दाम: सीधे ₹14000 सस्ते मिल रहे iPhone 15 और 15 Plus, अमेजन का ऑफर भी फेल
Flipkart पर iPhone 15 और iPhone 15 Plus अपनी सबसे कम कीमत में मिल रहे हैं। इन दोनों मॉडल पर फ्लैट 14,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके आगे अमेजन का ऑफर भी फेल हो गया है।
Apple अब नई आईफोन लॉन्च यानी iPhone 16 लॉन्च करने की तैयारी में है। पिछले कुछ दिनों में iPhone 16 सीरीज से जुड़े कई लीक भी सामने आ चुके हैं। नई iPhone मॉडल के आने से पहले ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर पिछले साल आए iPhone 15 और iPhone 15 Plus सस्ते दाम में मिल रहे हैं। इन दोनों फोन पर फ्लैट 14 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर फ्लिकार्ट पर मिल रहा है। बता दें कि अपनी ऑफिशियल साइट पर यह फोन अभी भी अपने लॉन्च प्राइस पर मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट की इस डील के आगे अमेजन का ऑफर भी फेल है। चलिए डिटेल में बताते हैं इन दोनों ही आईफोन मॉडल पर मिल रही डील के बारे में सबकुछ...
सबसे सस्ता यहां मिल रहा iPhone 15
79,900 रुपये में लॉन्च हुआ iPhone 15 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर इस समय पूरे 13,901 रुपये की छूट के बाद मात्र 65,999 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत में पिंक, येलो, ब्लू और ब्लैक कलर फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हैं। इतनी है नहीं, Flipkart Axis Bank Card, OneCard Credit Card या फिर HSBC Bank Credit Card से खरीदारी कर या फिर UPI ट्रांजैक्शन के जरिए आप इसकी कीमत को कम कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस पर 50,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस की भी पेशकश कर रहा है। है ना कमाल की डील!
वहीं, अमेजन पर iPhone 15 128GB स्टोरेज वेरिएंट इस समय 73,100 रुपये में मिल रहा है यानी अपनी लॉन्च प्राइस से सिर्फ 6,800 रुपये कम में। लेकिन ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड या SBI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी कर आप फ्लैट 6,000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं, जिससे प्रभावी कीमत 67,100 रुपये रह जाएगी। फिर भी यह कीमत फ्लिपकार्ट डील से ज्यादा ही है। अमेजन इस 27,550 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस की भी पेशकश कर रहा है।
सबसे सस्ता यहां मिल रहा iPhone 15 Plus
89,900 रुपये में लॉन्च हुआ iPhone 15 Plus 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर इस समय पूरे 13,901 रुपये की छूट के बाद मात्र 75,999 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत में ब्लू, ब्लैक, पिंक, ग्रीन और येलो कलर फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हैं। इतनी है नहीं, Flipkart Axis Bank Card, OneCard Credit Card या फिर HSBC Bank Credit Card से खरीदारी कर या फिर UPI ट्रांजैक्शन के जरिए आप इसकी कीमत को कम कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस मॉडल पर भी 50,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस की भी पेशकश कर रहा है।
वहीं, अमेजन पर iPhone 15 Plus 128GB स्टोरेज वेरिएंट इस समय 82,600 रुपये में मिल रहा है यानी अपनी लॉन्च प्राइस से सिर्फ 7,300 रुपये कम में। लेकिन ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड या SBI बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी कर आप फ्लैट 6,000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं, जिससे प्रभावी कीमत 76,600 रुपये रह जाएगी। फिर भी यह कीमत फ्लिपकार्ट डील से ज्यादा ही है। अमेजन इस 30,525 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस की भी पेशकश कर रहा है।
चलिए एक नजर डालते हैं iPhone 15 Plus की खासियत पर
iPhone 15 और iPhone 15 Plus में डिस्प्ले के अलावा कोई खास अंतर नहीं है। iPhone 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है, तो iPhone 15 Plus में 6.7 इंच डिस्प्ले है। दोनों ही मॉडल में सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। दोनों में ही एल्यूमिनियम डिजाइन, फ्रंट में सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन और कलर-इंफ्यूज्ड ग्लास बैक पैनल है।
स्टोरेज के हिसाब से, iPhone 15 और iPhone 15 Plus, दोनों ही मॉडल 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में आता है और इन दोनों को ही ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, येलो और पिंक कलर में खरीद सकते हैं। बड़ा होने के वजह से प्लस मॉडल 201 ग्राम वजनी है। दोनों मॉडल में डायनेमिक आईलैंड एचडीआर डिस्प्ले और इसमें 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।
ये आईफोन मॉडल IP68 रेटेड बिल्ड के साथ आता हैं, जो इसे डस्टप्रूफ, वॉटरप्रूफ और स्प्लैशप्रूफ बनाता है। दोनों ही मॉडल A16 बायोनिक चिप से लैस हैं। कैमरा सेटअप भी दोनों मॉडल में एक समान है। दोनों ही आईफोन में रियर में 48 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस है और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है। चार्जिंग के लिए, दोनों में ही यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। कंपनी का कहना है कि फोन में 26 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।