NEET UG: NEET papers will be sent under police protection NEET UG: नीट पेपर पुलिस के पहरे में भेजे जाएंगे, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़NEET UG: NEET papers will be sent under police protection

NEET UG: नीट पेपर पुलिस के पहरे में भेजे जाएंगे

नीट यूजी परीक्षा के मद्देनजर केंद्र ने सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। प्रश्न पत्रों को कड़ी पुलिस सुरक्षा के साथ परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, एजेंसी।Tue, 29 April 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
NEET UG: नीट पेपर पुलिस के पहरे में भेजे जाएंगे

नीट यूजी परीक्षा के मद्देनजर केंद्र ने सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। प्रश्न पत्रों को कड़ी पुलिस सुरक्षा के साथ परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। कोचिंग केंद्रों और डिजिटल प्लेटफॉर्म की कड़ी निगरानी होगी। शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को सभी राज्यों के डीएम-एसपी के साथ बैठक की, ताकि परीक्षा को शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न कराया जा सके। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन 4 मई को किया जाएगा। एनटीए की ओर से जारी नीट यूजी 2025 ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि 1 मई 2025 है।

चाक चौबंद योजना पर काम कर रहा मंत्रालय
पिछले वर्ष की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी में प्रश्नपत्र लीक होने सहित कथित अनियमितताओं के बाद मंत्रालय चाक-चौबंद योजना पर काम कर रहा है। परीक्षा सामग्री के सुरक्षित परिवहन और प्रबंधन के लिए जिलास्तरीय समन्वय समितियों को पूरी तरह सक्रिय किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा बहुस्तरीय तलाशी ली जाएगी। प्रश्नपत्रों और ओएमआर शीट जैसी गोपनीय परीक्षा सामग्री को चाक-चौबंद सुरक्षा के तहत केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। संगठित धोखाधड़ी नेटवर्क को रोकने के लिए कोचिंग केंद्रों व डिजिटल प्लेटफॉर्म की निगरानी होगी , ताकि परीक्षा से पहले किसी भी संदिग्ध गतिविधियों का पता चल सके और उन्हें नाकाम किया जा सके।

ये भी पढ़ें:अब फिजियोथेरेपी कोर्स में नामांकन नीट-यूजी के माध्यम से होगा

नीट यूजी के लिए 5500 केंद्र
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इस बार अभी तक के सबसे ज्यादा नीट परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। नीट यूजी के लिए 5500 केंद्र बनाए गए हैं। शहरों की बात करें, तो पिछले साल 571 शहरों (14 विदेशी शहर) में 4750 केंद्रों पर नीट परीक्षा हुई थी। इस बार में देश में 552 और विदेश में 14 शहरों में नीट परीक्षा होगी। एनटीए का कहना है कि परीक्षा के शहर के लिए छात्रों ने जो विकल्प दिए थे, उनमें से पहली च्वाइस के आधार पर शहरों में परीक्षा केन्द्र अवांटित हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि 90 प्रतिशत के आसपास सरकारी संस्थानों में सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और राज्य सरकारों के स्कूलों की भी बड़ी संख्या है।

नीट सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड लिंक एक्टिव है और नीट एडमिट कार्ड एक मई को जारी कर दिया जाएगा। नीट यूजी 2024 में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं। पेपर लीक होने के दावे भी किए गए थे। यह मामला काफी गर्माया था, जिसके बाद परीक्षा सुधारों की शुरुआत हुई। इस बार एनटीए ने स्थानीय प्रशासन को भी परीक्षा करवाने की प्रक्रिया में शामिल किया है। परीक्षा केन्द्र को फाइनल करने से पहले जिला मजिस्ट्रेट, प्रशासन और लोकल पुलिस के अधिकारियों की भी राय ली गयी थी।