5 crore extortion demand from 30 year old friend send severed thumb in parcel delhi police arrest 4 दिल्ली में 30 साल पुराने दोस्त से मांगी रंगदारी, पार्सल में भेजा कटा अंगूठा; किशोरी सहित चार अरेस्ट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News5 crore extortion demand from 30 year old friend send severed thumb in parcel delhi police arrest 4

दिल्ली में 30 साल पुराने दोस्त से मांगी रंगदारी, पार्सल में भेजा कटा अंगूठा; किशोरी सहित चार अरेस्ट

दिल्ली के शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके में अपने ही 30 साल पुराने दोस्त से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने दोस्त को धमकाने के लिए पार्सल में नकली कटा अंगूठा, स्मार्ट वॉच और एक पत्र भेजा था।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 06:27 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में 30 साल पुराने दोस्त से मांगी रंगदारी, पार्सल में भेजा कटा अंगूठा; किशोरी सहित चार अरेस्ट

दिल्ली के शाहदरा जिले के जगतपुरी इलाके में अपने ही 30 साल पुराने दोस्त से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने दोस्त को धमकाने के लिए पार्सल में नकली कटा अंगूठा, स्मार्ट वॉच और एक पत्र भेजा था। धमकी भरे पत्र में आरोपी ने गाजा में युद्ध पीड़ितों की मदद की बात लिखने के साथ ही रंगदारी नहीं देने पर कटे अंगूठे जैसी हालत शरीर के अन्य अंगों की करने की धमकी दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक 17 वर्षीय किशोरी भी शामिल है।

किशोरी ने ही पीड़ित को पार्सल दिया था। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से धमकी भरा पार्सल देने किशोरी की पहचान कर उसे गिरफ्तार लिया। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक जैन को दबोच लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया वह विकास जैन को करीब 30 वर्षों से जानता है। उसने ही विकास से रंगदारी मांगने की साजिश रची थी। वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ लोगों को 35 हजार रुपये दिए थे। इसके अलावा अपनी भतीजी और रिश्तेदार सचिन जैन की भी मदद ली थी। पुलिस ने अभिषेक जैन की निशानदेही पर सचिन जैन को भी गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है, जबकि भतीजी को तिहाड़ जेल स्थित नाबालिग कन्या गृह भेज दिया है।

आरोपी ने पत्र के जरिये दोस्त को धमकी दी थी

आरोपियों ने पत्र में लिखा था कि बाक्स के अंदर एक घड़ी मिलेगी। अपना फोन बंद करके इस घड़ी के ऊपर रखकर ऑन कर दें। ऑन होने तक मोबाइल फोन घड़ी से टच रहना चाहिए। घड़ी को ऑन करने की जरूरत नहीं है, इसे ऑफ ही रहने दें। पत्र में धमकी दी कि यह घड़ी और मोबाइल फोन हर वक्त साथ में रखना होगा। कोई गड़बड़ नहीं चाहिए। पुलिस टीमों ने केस दर्ज कर मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है।

चिकन मीट और हड्डी से बना है कृत्रिम अंगूठा

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पीड़ित को डराने के लिए कृत्रिम अंगूठे के खोल में चिकन मीट और हड्डी डालकर भेजा था। खोल इंडिया मार्ट से 3500 रुपये में खरीदा था। इसके अलावा दिलशाद गार्डन से 500 रुपये में स्मार्ट वॉच खरीदकर भतीजी की मदद से पीड़ित को पार्सल भेजा था। 16 अप्रैल को घर जाकर भतीजी को पूरी साजिश के बारे में समझाया। इसके बाद भतीजी को पीड़ित का घर बताकर चला गया। आरोपी की भतीजी ने पीड़ित को पार्सल दिया था।