Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़your smartphone has some gold but can you extract it here is everything explained

आपके स्मार्टफोन में लगा है सोना, आइए जानें इसे निकाल सकते हैं या नहीं?

अगर आपको किसी ने कहा है कि आपके फोन में सोना लगा है, तो उसकी बात पर यकीन किया जा सकता है। आइए बताते हैं कि फोन कि कितना सोना लगा होता है और आप इसे निकाल सकते हैं या नहीं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 04:35 PM
share Share
Follow Us on

हो सकता है आपने किसी से सुना होगा कि स्मार्टफोन्स में सोना लगा होता है लेकिन इस बात पर यकीन ना किया हो। तथ्यों पर गौर करें और समझना चाहें तो पता चलेगा कि हां, स्मार्टफोन्स में वाकई सोना लगा होता है। डिवाइस के कंपोनेंट्स में कम मात्रा में सोना लगाया जाता है। आइए इसकी वजह समझने की कोशिश करते हैं और जानते हैं कि आप अपने फोन से सोना निकाल सकते हैं या नहीं।

स्मार्टफोन्स में सोना क्यों लगा होता है?

सोना एक बेहतरीन कंडक्टर है। इसलिए, इसे स्मार्टफोन के कई छोटे कंपोनेंट्स में इस्तेमाल किया जाता है ताकि इलेक्ट्रिक फ्लो अच्छे से हो सके। इसी तरह सोना में जंग नहीं लगता। इसलिए इसे उन पार्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है जो समय के साथ खराब नहीं होने चाहिए। इसके अलावा सोना एक लचीली धातु है, जिससे इसे बहुत छोटे और सेंसिटिव पार्ट्स में इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:नए स्मार्टफोन में लेंस प्रोटेक्टर लगवाने जा रहे हैं आप? जरूरी बातें

हालांकि, स्मार्टफोन में बहुत कम मात्रा में आमतौर पर कुछ मिलीग्राम सोना होता है। यह मात्रा इतनी कम होती है कि इसे निकालने की लागत ज्यादा पड़ सकती है।

क्या हम फोन से सोना निकाल सकते हैं?

हां, तकनीकी रूप से आप स्मार्टफोन से सोना निकाल सकते हैं लेकिन यह एक बहुत ही जटिल और महंगी प्रक्रिया होगी। इसके लिए आपको कई तरह के रसायनों और खास उपकरणों की आवश्यकता होगी। वहीं इस प्रक्रिया में पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए इससे गुजरने में समझदारी नहीं है।

ये भी पढ़ें:आखिरी 10 दिन बाकी, FREE में अपडेट नहीं किया आधार तो भरने होंगे पैसे; यह है तरीका

आप समझ ही गए होंगे कि अगर आप सोच रहे हैं कि आप अपने पुराने स्मार्टफोन से सोना निकालकर अमीर बन जाएंगे, तो ऐसा नहीं होने वाला। सोना निकालने की लागत बहुत ज्यादा होगी और आपको बहुत कम मात्रा में सोना मिलेगा। इससे बेहतर है कि आप अपने पुराने फोन एक्सचेंज या रीसाइकल कर दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें