Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Ask these questions before buying a new smartphone to get the best deal for you

नया फोन खरीदने से पहले खुद से पूछें ये 5 सवाल, तभी मिलेगी बेस्ट डील

नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके खुद से कुछ सवाल करने चाहिए। इनके जवाब के हिसाब से अपने लिए सही फोन चुनना और बेस्ट डील का फायदा लेना आसान हो जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 07:05 PM
share Share

Amazon और Flipkart पर इस महीने साल की सबसे बड़ी फेस्टिव सेल्स की शुरुआत होने जा रही है। Great Indian Festival Sale और Big Billion Days Sale के दौरान ग्राहकों को खास डिस्काउंट्स का फायदा मिलने वाला है। खासकर Apple, Samsung, Xiaomi, Realme और OnePlus जैसे ब्रैंड्स के प्रीमियम लेटेस्ट स्मार्टफोन्स बंपर छूट सेल में दी जाएगी। इस दौरान अगर आप भी लेटेस्ट फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ सवाल खुद से जरूर पूछने चाहिए।

नया फोन खरीदने की वजह क्या है?

खुद से पूछिए कि आपको नया फोन क्यों खरीदना है। आपका मौजूदा स्मार्टफोन कितना पुराना है और आपको वाकई उसे अपग्रेड करने की जरूरत है या नहीं। इसके अलावा अगर आप किसी सही वजह से फोन खरीदने का मन बना रहे होंगे, तो पता होगा कि अगले डिवाइस में कौन से अपग्रेड की जरूरत है। उदाहरण के लिए, अगर आप फोटोग्राफी या गेमिंग के लिए नया फोन खरीद रहे हैं तो उन्हें डिवाइसेज पर फोकस कर पाएंगे, जिनमें शानदार कैमरा या प्रोसेसर मिलता है।

ये भी पढ़ें:आपके फोन में लगा है सोना, आइए जानें इसे निकाल सकते हैं या नहीं?

क्या स्मार्टफोन आपके बजट में है?

नए डिवाइसेज पर नजर डालने से पहले ही अपना बजट तय कर लेना समझदारी भरा फैसला है। जैसे ही आप बजट बढ़ाएंगे, आपको ढेरों नए डिवाइसेज लिस्ट में दिख जाएंगे। याद रखें, महंगा फोन हमेशा अच्छा हो ऐसा जरूरी नहीं है। अपना बजट तय करने के बाद आप उस सेगमेंट में अपने लिए सबसे अच्छे फोन का चुनाव कर सकेंगे। बजट के जरिए डिवाइसेज को फिल्टर करना आसान हो जाता है।

क्या स्मार्टफोन के फीचर्स आपके काम के हैं?

स्मार्टफोन कंपनियों इनोवेटिव फीचर्स वाले एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स रोज लॉन्च कर रही हैं। हालांकि, उनमें मिलने वाला हर फीचर आपके काम आए ऐसा जरूरी नहीं है। आपका मन जिस डिवाइस पर अटका है, उसका हाइलाइट फीचर आप ज्यादा इस्तेमाल ही ना करें तो कैसे चलेगा। उदाहरण के लिए, आपने लेटेस्ट प्रोसेसर वाला महंगा फोन खरीद तो लिया लेकिन आप गेमिंग या मल्टीटास्किंग नहीं करते तो यह महंगा फोन लेने की जरूरत थी ही नहीं।

ये भी पढ़ें:नए स्मार्टफोन में लेंस प्रोटेक्टर लगवाने जा रहे हैं आप? जरूरी बातें

डिस्काउंट के चक्कर में तो नहीं खरीद रहे फोन?

फेस्टिव सेल के दौरान ढेरों ग्राहक सबसे बड़े डिस्काउंट पर मिल रहे डिवाइसेज खरीदने के चक्कर में पड़ जाते हैं। ऐसे में वे गौर भी नहीं करते कि फोन उनके लिए कितने काम का है और वाकई परफेक्ट है भी या नहीं। उदाहरण से समझें तो अगर 80 हजार रुपये कीमत वाला कोई फोन 40 हजार में मिल रहा है, तब भी आप उसके लिए 40 हजार रुपये खर्च कर रहे हैं। संभव है कि 40 हजार रुपये से कम में आपकी जरूरतों के हिसाब से उससे बेहतर डिवाइस उपलब्ध हो, जिसे आपने अनदेखा कर दिया।

कुछ वक्त के लिए इंतजार कर सकते हैं या नहीं?

सबसे जरूरी सवाल यह है कि आप कुछ वक्त के लिए इंतजार कर सकते हैं या नहीं। कोई भी लेटेस्ट स्मार्टफोन मार्केट में आने के बाद उसके रिव्यूज सामने आते हैं। इसके अलावा उसमें मिलने वाले कंपोनेंट्स सस्ते होने के चलते उसकी कीमत भी कम होती है। अगर आपको तुरंत नए डिवाइस की जरूरत नहीं है तो इंतजार करना सबसे अच्छा फैसला होगा। कई बार इंतजार करने पर नए डिवाइस बेहतर फीचर्स और अपग्रेड्स के साथ आ जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें