Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Honor X9c unveiled with 6600mAh battery and 108MP camera will be toughest phone till date

6600mAh बैटरी, 108MP कैमरा के साथ आया Honor का 'लोहा' जैसा फोन

Honor ने एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Honor X9c 5G को लॉन्च किया है। यह नया फोन इसके पिछले मॉडल Honor X9b से भी ज्यादा मजबूत स्मार्टफोन है। Honor X9c 5G में बहुत बड़ी 6600 एमएएच की बैटरी है। फोन में में OIS-समर्थित 108-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 12:16 PM
share Share
Follow Us on

Honor ने एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Honor X9c 5G को लॉन्च किया है। यह फोन मलेशिया में पेश हुआ है। जो चीज इस फोन को अन्य मिड-रेंजर्स से अलग बनाती है वह है इसकी मजबूती। Honor X9c 5G बाजार में उपलब्ध Honor का सबसे दमदार स्मार्टफोन है। यह नया फोन इसके पिछले मॉडल Honor X9b से भी ज्यादा मजबूत स्मार्टफोन है। X9b और X9c के बीच बड़ा अंतर बैटरी साइज का है। Honor X9b में 5800 एमएएच की बैटरी है, जबकि नए Honor X9c 5G में बहुत बड़ी 6600 एमएएच की बैटरी है।

हॉनर के मुताबिक, फोन 2m ड्रॉप रेजिस्टेंस के साथ-साथ धूल और 360-डिग्री वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP65M रेटिंग के साथ आता है। Honor X9c में OIS-समर्थित 108-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट है।

Honor X9c की कीमत

यह फोन मलेशिया में पेश हुआ है और Honor X9c के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत MYR 1,499 (लगभग 28,700 रुपये) से शुरू होती है। जबकि 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत MYR 1,699 (लगभग 32,500 रुपये) है। इसे ग्लोबल वेबसाइट पर 8GB + 256GB कॉन्फ़िगरेशन के साथ भी लिस्ट किया गया है, लेकिन कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। फोन को तीन कलर ऑप्शन - जेड सियान, टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम पर्पल में पेश किया गया है। यह सिंगापुर में एक ऑनलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:₹25000 सस्ता मिल रहा Samsung का प्रीमियम वॉटरप्रूफ फोन, 60 हजार में हुआ था लॉन्च

Honor X9c के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

हॉनर X9c में 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 4000 निट्स की ब्राइटनेस और आई प्रोटेक्शन फीचर्स हैं। फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ आता है जिसे एड्रेनो A710 GPU, 12GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 14-आधारित मैजिकओएस 8.0 के साथ आता है।

Honor X9c में 5-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड शूटर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। हैंडसेट 2 मीटर से गिरने पर भी नहीं टूटेगा। इसमें धूल और 360-डिग्री जल प्रतिरोध के लिए IP65M रेटिंग भी है।

Honor X9c में 6,600mAh की बैटरी है जो 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, ओटीजी, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:WhatsApp यूजर्स को तोहफा, फोटो सर्च करने के लिए नहीं करना होगा Google Search

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें