Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news Redmi cheapest 5G phone Redmi A4 will launch in India in november price under 10000 rupees

खुशखबरी! 10000 रुपये से कम में इस महीने आ रहा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Redmi का 5G फोन

रेडमी इसी महीने अपने नए बजट फोन Redmi A4 को लॉन्च करने वाला है। बिजनेसवर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस महीने भारत में Redmi A4 5G को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। यह फोन 10 हजार रुपये से कम में आएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 01:33 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप 10 हजार रुपये से कम में एक अच्छा 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Xiaomi का सब-ब्रांड रेडमी इसी महीने अपने नए बजट फोन Redmi A4 को लॉन्च करने वाला है। बिजनेसवर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस महीने भारत में Redmi A4 5G को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी ने पिछले महीने इंडियन मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी 2024) में स्मार्टफोन के डिजाइन का खुलासा किया था। स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी, जैसे कि इसके स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता की जानकारी।

Xiaomi के CMO अनुज शर्मा ने बिजनेसवर्ल्ड को बताया कि भारत में Redmi A4 5G के लॉन्च के बाद, स्मार्टफोन निर्माता देश में Redmi Note 14 सीरीज़ पेश करने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें:6600mAh बैटरी, 108MP कैमरा के साथ आया Honor का 'लोहा' जैसा फोन

Redmi A4 5G की कीमत (लीक)

यह फोन Redmi A3 का सक्सेसर होगा। स्मार्टप्रिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Redmi A4 के 4 रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी।

Redmi A4 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (लीक)

Redmi A4 एक 5G फोन होगा। इस फोन को हर भारतीय के हाथ में 5G फोन हो इस लक्ष्य के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा। यह 5G फोन 4nm स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 SoC के साथ आएगा। नई चिप Cortex A78 का उपयोग करती है।

फोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती है। Redmi A3 पर 10W एडाप्टर से चार्जिंग स्पीड को 18 वाट तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के फ्रंट में 6.7 इंच HD+ 90Hz LCD पैनल हो सकता है। कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में 50MP का मुख्य कैमरा और एक सेकेंडरी शूटर शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको 8MP का सेंसर मिल सकता है। ये सभी फीचर्स अभी लीक के आधार पर हैं फोन के लॉन्च होने पर ही सटीक जानकारी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:₹25000 सस्ता मिल रहा Samsung का प्रीमियम वॉटरप्रूफ फोन, 60 हजार में हुआ था लॉन्च

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें