Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola Edge 60 Fusion all variant price leaked before launch starting price 20999 rupees curved display waterproof

बड़ा खुलासा! लॉन्च से पहले सामने आई Motorola Edge 60 Fusion की कीमत, 21000 रुपये से होगी कम

मोटो एज 60 फ्यूजन कल 2 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। इस फोन के दस्तक देने से पहले मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन वाले फोन की कीमत लीक हो गई है। जानिए डिटेल्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
बड़ा खुलासा! लॉन्च से पहले सामने आई Motorola Edge 60 Fusion की कीमत, 21000 रुपये से होगी कम

मोटोरोला कल 2 अप्रैल को भारत में अपना लेटेस्ट फोन मोटो एज 60 फ्यूजन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आधिकारिक लॉन्च इवेंट से पहले, कंपनी ने अपकमिंग मोटोरोला फोन के प्रमुख स्पेक्स और डिज़ाइन की पुष्टि कर दी है। अब एक पॉपुलर टिपस्टर ने Motorola Edge 60 Fusion के सभी वैरिएंट की कीमत को लीक कर दिया है। इस फोन की खासियत इसमें मिलने वाला MLT 810 STD मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन है जो फोन को ज्यादा गर्मी में फटने, धूल, पानी और शॉक से बचाएगा। आइए डिटेल में आपको बताते हैं Motorola Edge 60 Fusion के बारे में:

Motorola Edge 60 Fusion की कीमत (लीक)

हालांकि अभी मोटोरोला ने आधिकारिक तौर पर कीमत की घोषणा नहीं की है। लेकिन पॉपुलर टिपस्टर संजू चौधरी के मुताबिक फोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 20,999 रुपए और 12 + 256GB वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये होगी। यह कीमत बैंक ऑफर के बाद होगी। बताते चलें कि मोटोरोला ने मोटो एज 40 फ्यूज़न के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज फोन को 22,999 रुपये में पेश किया गया था।

Edge 60 Fusion की कीमत
ये भी पढ़ें:1 अप्रैल से ये लोग नहीं यूज कर पाएंगे GPay, Paytm, PhonePe जैसे UPI ऐप्स

Moto Edge 60 Fusion फीचर्स (लीक)

अपकमिंग मोटोरोला मोटो एज 60 डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होने की अफवाह है। हुड के नीचे, हम TSMC की उन्नत 4nm तकनीक के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट देख सकते हैं।

कैमरा की बात करें तो मोटोरोला एज 60 फ्यूजन में 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT 700 प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिए जाने की अफवाह है। डिवाइस की लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें तीसरा कैमरा भी हो सकता है, हालांकि सटीक स्पेसिफिकेशन अभी भी स्पष्ट नहीं हैं। सेल्फी के लिए, फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

इसके अलावा, मोटोरोला एज 60 फ्यूजन को MLT 810 STD मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आने की भी बात कही गई है। लीक से यह भी पता चलता है कि आने वाले मोटो फोन में पानी और धूल बचाने के लिए IP69 रेटिंग मिलेगी।

ये भी पढ़ें:Moto Edge 60 Fusion के आने से पहले ₹4050 सस्ता हुआ मोटो का 32MP सेल्फी कैमरा फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें