Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Mobile Data Cost Drops Over 96 Per Cent In 10 Years 1GB internet price decreased from Rs 269 to 9 rupees

10 साल में 269 रुपये से 9 रुपये पहुंची 1GB मोबाइल डेटा की कीमत, जानें कैसे आई डिजिटल क्रांति

Mobile Data Cost Dips 96% In 10 Yrs: मोबाइल डेटा की कीमत मार्च 2014 में 269 रुपये प्रति जीबी थी। अब 1GB डेटा की कीमत 9.08 प्रति जीबी हो गई है। जानिए कैसे आई देश में डिजिटल क्रांति:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on

Mobile Data Cost Dips 96% In 10 Yrs: भारत में मोबाइल डेटा की कीमतें पिछले एक दशक में तेजी से बदल चुकी हैं। जहां एक ओर 2014 में इंटरनेट का उपयोग केवल कुछ चुनिंदा लोगों तक सीमित था, वहीं आज मोबाइल डेटा का उपयोग लाखों लोग कर रहे हैं। आज बिना इंटरनेट के रहना किसी भी उम्र के लोगों के लिए आसान नहीं रह गया है। यही वजह है कि पिछले 10 सालों में मोबाइल डेटा काफी सस्ता हो गया है। BizzBuzz की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को संसद में बताया गया कि मोबाइल डेटा की कीमत मार्च 2014 में 269 रुपये प्रति जीबी थी। अब 1GB डेटा की कीमत 9.08 प्रति जीबी हो गई है। यानी कि अब डेटा 96.6% तक सस्ता हो गया है। आज जियो और एयरटेल जैसी बड़ी टेलिकॉम कंपनी सिर्फ 11 रुपये में 10GB डेटा ऑफर करती हैं।

2004 था इंटरनेट का शुरुआती दौर

2004 में मोबाइल डेटा की कीमत प्रति मेगाबाइट (MB) के हिसाब से थी। आमतौर पर, एक मेगाबाइट डेटा की कीमत 10 रुपये से 15 रुपये के बीच हुआ करती थी। 2010 में 3G नेटवर्क के आने से इंटरनेट का यूज थोड़ा बड़ा। 3G नेटवर्क के आने के बाद डेटा की स्पीड तेज़ हुई, लेकिन कीमतें महंगी ही थी। 1GB डेटा के लिए यूजर्स को 300 रुपये से 500 रुपये तक महीने खर्च करना पड़ता था, जो उस समय के हिसाब से बहुत ज्यादा था।

ये भी पढ़ें:SBI की चेतावनी, भूलकर भी न आए इस Video के झांसे में वरना खाली हो जाएगा अकाउंट

2016 में Jio लाया डेटा क्रांति

2016 में रिलायंस जियो ने भारतीय बाजार में कदम रखा। जियो ने कम कीमतों पर हाई स्पीड डेटा प्रदान करना शुरू किया, जिससे भारतीय मोबाइल डेटा बाजार में एक क्रांति आ गई। जियो के आने से अन्य टेलीकॉम कंपनियों को भी अपनी डेटा कीमतों को कम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। जियो ने 4G सेवा की शुरुआत की और 1GB डेटा के लिए मात्र 50 रुपये से भी कम का चार्ज लिया। Jio के लॉन्च के बाद, इसने 1GB के लिए 50 रुपये से कम के डेटा प्लान की पेशकश की, जिसमें असीमित कॉलिंग और टेक्स्टिंग और स्ट्रीमिंग सेवाओं के साथ बंडल ऑफर थे। इस दौरान इतना सस्ता डेटा हो जाने के कारण भारत में डेटा की खपत तेजी से बढ़ी और मोबाइल इंटरनेट का उपयोग पहले से कहीं ज्यादा हो गया। 2018 तक, डेटा की कीमतें 95% से अधिक गिर गई थीं, एक गीगाबाइट डेटा की कीमत 10 रुपये से 20 रुपये तक थी।

2020 में कोविड महामारी के कारण डेटा की बढ़ी मांग

2020 में आई कोविड महामारी की वजह से इंटरनेट यूजर्स की संख्या में बड़ा उछाल आया। लॉकडाउन के दौरान स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद हो गए, तो पढ़ाई करने, काम करने और मनोरंजन के लिए इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ गई। इस दौरान सभी कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम के लिए कई नए प्लान्स ऑफर किए जो कम कीमत में ज्यादा डेटा के साथ आ रहे थे। वहीं वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में, भारत मोबाइल डेटा के मामले में दुनिया के सबसे सस्ते देशों में से एक बन गया, जिसकी औसत लागत सिर्फ 0.09 रुपये प्रति मेगाबाइट थी। 2024 में 5G की शुरुआत के साथ मोबाइल डेटा की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। 3 जुलाई 2024 से जियो, एयरटेल और Vi ने अपने सभी प्रीपेड, पोस्टपेड और डेटा प्लान्स को महंगा कर दिया।

आज 1GB डेटा की कीमत

अब जियो का सबसे सस्ता डेली 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान 209 रुपये का है। इस प्लान में 22 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। इस हिसाब से यूजर्स को 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल का 1 दिन का खर्च 9.5 रुपये पड़ता है। वहीं एयरटेल के सबसे सस्ते डेली 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान की कीमत 249 रुपये है। इस प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान का एक दिन का खर्च यूजर को 10.3 रुपये पड़ता है। भारत में डेटा पैक की कीमतें आमतौर पर बहुत कम होती हैं, जैसे कि 1GB डेटा का पैक ₹10 से ₹20 तक मिलता है।

इस वजह से भारत में सस्ता है मोबाइल डेटा

भारत में मोबाइल डेटा की कीमतें अन्य देशों की तुलना में काफी सस्ती हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह भारतीय यूजर्स का तेजी से इंटरनेट का उपयोग करना है। वहीं दूसरी वजह कॉम्पिटिशन है, रिलायंस जियो के आने के बाद डेटा की कीमतों में एक क्रांति आई। जियो ने 4G डेटा को बहुत सस्ते दामों पर उपलब्ध कराया इससे बाकी टेलीकॉम कंपनियों को भी अपने डेटा प्लान्स को सस्ता करना पड़ा। वहीं जापान, अमेरिका और यूरोप के कई देशों में डेटा की कीमत काफी अधिक होती है, जहां 1GB डेटा की कीमत ₹300 से ₹500 तक है।

भारत से सस्ता डेटा कहां है?

भारत को अक्सर दुनिया का सबसे सस्ता डेटा वाला देश माना जाता है। लेकिन अन्य कुछ देशों में भी डेटा की कीमतें सस्ती हैं cable.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक:

1. इज़राइल: इज़राइल में भी डेटा की कीमतें सस्ती हैं, इज़राइल में 2023 में 1GB डेटा की कीमत औसतन $0.02 है।

2. इटली: यहां की मोबाइल डेटा कीमतें भी कम हैं, 2023 में 1GB की औसत लागत लगभग $0.09 है।

3. फिजी (Fiji) – फिजी में भी डेटा की कीमत सस्ती है, 2023 में 1GB की औसत लागत मात्र $0.09 है।

ये भी पढ़ें:खत्म हुई Metro Card की जरूरत, Smartphone बना स्मार्ट कार्ड, न करना होगा रिचार्ज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें