गर्मी की दस्तक बरकरार, वाटर कूलर का हाल खराब
Farrukhabad-kannauj News - गर्मी की दस्तक बरकरार, वाटर कूलर का हाल खराबपरिचय- फतेहगढ़ कोतवाली के पास लगा वाटर कूलर कुछ इस तरह हो रहा कबाड़ में तब्दील। फोटोपरिचय- फतेहगढ़ कोतवाल

फर्रूखाबाद, संवाददाता। गर्मी की दस्तक दिनों दिन बढ़ती जा रही है लेकिन षहर में लगे वाटर कूलर के हालात खराब ही बने हुये है। जब से यह वाटर कूलर लगे है। यहां के लोगों को ठंडा पानी भी नसीब नही हो सका है। फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर दो वाटर कूलर लगवाये गये थे जिसमें एक वाटर कूलर कोतवाली फतेहगढ़ के पास तथा दूसरा वाटर कूलर एमआईसी स्कूल के पास। यह दोनों वाटर कूलर लगने के बाद मात्र चंद दिनों में ही बंद हो गये। गर्मी के मौसम में लोगों को गला तर करने के लिए पानी तक नसीब नही हो रहा है।
आने जाने वाले राहगीरों को भी अगर प्यास लगे तो उन्हें काफी दूर जाकर हैंडपंप का सहारा लेना पड़ता है। फतेहगढ़ चौराहे से कोतवाली और कोतवाली से कचहरी रोड के मध्य मात्र तीन हैंडपंप सुचारू हालत में है जिनसे लेग अपनी प्यास बुझाते हैं लेकिन इन हैंडपंपों के पास दुकानदारों ने इस तरह से अपनी दुकाने लगा रखी हैं कि यह हैंडपंप भी लोगों की नजर से ओझल हो रहे हैं। सभी उपकरण हो रहे कबाड़ फर्रूखाबाद। कोतवाली फतेहगढ के पास बीते दो वर्श पहले वाटर कूलर लगवाया गया था। इसमें टंकी समेत सभी उपकरण लगाकर लोहे का जाल से कवर्ड किया गया था। लेकिन यह वाटर कूलर कुछ दिन तक तो लोगों को ठंडा पानी दे सका उसके बाद यह वाटर कूलर पूरी तरह से बंद हो गया। कोतवाली के बिल्कुल नजदीक लगे इस वाटर कूलर के खराब होने के बाद काफी समय व्यतीत हो गया है इसकी ओर किसी की नजर तक नही गयी है। हालांकि कई बार लोगों ने इसको लेकर शिकायत की परन्तु अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और न ही वाटर कूलर को सही कराने की जहमत उठायी। कबाड़ हो गया वाटर कूलर फर्रूखाबाद। म्युनिसिपल इंटर कालेज के पास नगर पालिका की ओर से लगाया गया वाटर कूलर भी कबाड़ में तब्दील हो गया है। बीते वर्श लगाया गया यह वाटर कूलर चंद दिनों ही लोगों के गले तर कर सका उसके बाद तो इसकी हालत खस्ताहाल हो गयी। कोतवाली से कचहरी मुख्य मार्ग पर लगा हुआ यह वाटर कूलर फिलहाल षोपीस बनकर रह गया है न तो इसमें पानी ही है और न ही यह ठीक तरह से काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।