बिहार की व्यवस्था में परिवर्तन लाएगी जनसुराज
मोतिहारी में जनसुराज ने बिहार सरकार की अनियमितताओं के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 2023 की जातीय जनगणना में गरीब परिवारों को सहायता देने और भूमि सर्वेक्षण से संबंधित मुद्दों पर...
मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। बिहार सरकार की हवा हवाई घोषणाओं को लेकर जनसुराज ने कल्याण बिगहा गांव से अपना हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया है । यह अभियान प्रदेश के सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। जिसमें एक करोड़ लोगों से सरकार द्वारा की जा रही अनियमितताओं पर हस्ताक्षर के माध्यम से समर्थन लिया गया। ये बातें जनसुराज कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिला प्रभारी राघवेंद्र पाठक ने कही। उन्होंने बताया कि जनसुराज का हस्ताक्षर अभियान 2023 की जातीय जनगणना में चह्निति 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने, 50 लाख भूमिहीन दलित और अतिपिछड़ा परिवारों को घर बनाने के लिए 3 डिसमिल जमीन देने तथा भूमि सर्वे के नाम पर वंशावली बनाने, रसीद काटने, दाखिल-खारिज और जमाबंदी कायम करने के नाम पर कथित उगाही पर अंकुश लगाने आदि मुद्दों पर आधारित है ।
उन्होंने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जनसुराज जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाएगी। बिहार सरकार की सभी योजनाओं में एक से बढ़कर एक अनियमितता है। किसी भी योजना का लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंच रहा है। केवल घोषणा करती है सुशासन की सरकार। वहीं, संगठन महासचिव कृष्ण कांत मश्रि ने कहा कि पूर्वी चंपारण जिला कमिटी ने जिले के सभी प्रखंडों में हस्ताक्षर अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने की योजना बनाई है। पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को अभियान से जोड़ेंगे। इस अवसर पर अनुमंडल अध्यक्ष संजय शुक्ला, महासचिव ई. अजय आजाद, नगर निगम अध्यक्ष विजय गुप्ता व रविशंकर पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।