खत्म हुई Metro Card की जरूरत, Smartphone बना स्मार्ट कार्ड, न करना होगा रिचार्ज न रहेगा खोने का डर
अब आपको मेट्रो कार्ड भूलने पर टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि आपका फोन ही मेट्रो कार्ड की तरह काम करेगा। इसके लिए बस आपको अपने फोन में एक ऐप डाउनलोड करने की जरूरत है। डिटेल में जानिए इस ऐप के बारे में:
दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वालों के लिए ये खबर एक बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली मेट्रो से रोज यात्रा करने वाले लोग मेट्रो कार्ड का जरूर यूज करते हैं। क्योंकि इसके होने पर यात्रियों को टोकन लेने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ता है। ऐसे में परेशानी तब आती है जब आप जल्दी घबराहट में अपना मेट्रो कार्ड भूल गए हों। लेकिन अब आपको मेट्रो कार्ड भूलने पर टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि आपका फोन ही मेट्रो कार्ड की तरह काम करेगा। इसके लिए बस आपको अपने फोन में एक ऐप डाउनलोड करने की जरूरत है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने इस समस्या से समाधान के लिए मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी (Momentum 2.0 Delhi Sarthi) नाम से एक ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह ऐप सभी के लिए मेट्रो यात्रा को आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको मेट्रो स्टेशन पर किसी भी लाइन में खड़े होने की कोई ज़रूरत नहीं है और मेट्रो कार्ड लेने की ज़रूरत भी नहीं है।
Momentum 2.0 Delhi Sarthi App में मिलते हैं ये खास फीचर्स
- जो चीज़ मोमेंटम 2.0 को सामान्य मेट्रो कार्ड से अलग करती है, वह है इसकी सुविधा। मेट्रो कार्ड 50 रुपये का न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की आवश्यकता के साथ आते हैं। लेकिन इस ऐप के साथ ऐसी कोई शर्तें नहीं हैं। एक बार जब आप अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके साइन अप करते हैं, तो ऐप एक डिजिटल वॉलेट की तरह काम करता है। आप इसमें पैसे लोड कर सकते हैं और इसका उपयोग मेट्रो टिकट खरीदने के लिए कर सकते हैं, जिसमें कई यात्राओं के लिए क्यूआर टिकट भी शामिल हैं। इसका मतलब है कि आप सिर्फ अपना फोन स्कैन करके ही मेट्रो स्टेशन में एंट्री कर सकते हैं।
- टिकटिंग के अलावा, मोमेंटम 2.0 ऐप कई अन्य उपयोगी सुविधाएं भी प्रदान करता है। आपको इस ऐप पर पूरे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के मैप भी मिलेंगे। ऐप के वॉलेट को रिचार्ज करना आसान और फास्ट है। आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई का यूज करके वॉलेट में पैसे डाल सकते हैं। लेकिन यह ध्यान रखें कि एक बार जब आप ऐप के माध्यम से टिकट खरीद लेते हैं, तो इसे रद्द या वापस नहीं किया जा सकता है।
- लेकिन मोमेंटम 2.0 सिर्फ एक मेट्रो टिकटिंग ऐप नहीं है। यह यात्रियों के लिए वन-स्टॉप सुपर-ऐप की तरह है। यह कई अन्य सेवाएं भी प्रदान करता है जैसे बाइक टैक्सी बुक करना (महिलाओं के लिए विकल्प सहित), इवेंट टिकट बुक करना, आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट बुक करना, मोबाइल रिचार्ज और यहां तक कि क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना। यदि आप ट्रेन का इंतज़ार करते-करते ऊब गए हैं, तो ऐप में समय बिताने के लिए गेम हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।