Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Meta is working on an AI search engine to cut reliance on Google and Bing says new report

खुद का AI सर्च इंजन बना रहा है Meta, गूगल या बिंज यूज करने की जरूरत होगी खत्म

सोशल मीडिया कंपनी Meta लगातार आर्टिफीशियल इंटेजिलेंज (AI) टूल्स पर काम कर रही है और अब सामने आया है कि एक AI सर्च इंजन डिवेलप किया जा रहा है। इस सर्च इंजन के साथ Meta की कोशिश गूगल और बिंज पर निर्भरता कम करने की होगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 08:11 AM
share Share

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी Meta आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित एक सर्च इंजन तैयार कर रही है। इस नए सर्च इंजन के साथ मेटा की कोशिश अल्फाबेट के गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बिंज सर्च इंजन पर निर्भरता कम करने की होगी। The Information ने अपनी रिपोर्ट में इस AI सर्च इंजन के डिवेलपमेंट की जानकारी दी है।

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले टूल्स की लोकप्रियता देखते हुए ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpneAI ही नहीं, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट भी AI सर्च इंजन पर काम कर रहे हैं। गूगल ने अपने मौजूदा सर्च इंजन में ही AI का इंटीग्रेशन किया है और माइक्रोसॉफ्ट भी ढेरों AI टूल्स ऑफर कर रहा है।

 

ये भी पढ़ें:₹30 हजार से कम में ₹60 हजार में लॉन्च Samsung फोन, सबसे सस्ते में Galaxy AI

यह होगा Meta के AI सर्च इंजन का फायदा

मेटा के नए वेब क्रॉलर के साथ यूजर्स को Meta AI के साथ ढेरों जवाब मिलेंगे। कंपनी के Meta AI चैटबॉट का फायदा यूजर्स को WhatsApp, Instagram और Facebook सभी पर मिल रहा है। रिपोर्ट में नए सर्च इंजन के डिवेलपमेंट से जुड़े सोर्स के हवााले से बताया गया है कि कंपनी मौजूदा AI क्षमताओं में भी लगातार सुधार कर रही है और इनका विस्तार करेगी।

यूजर्स को न्यूज, स्टॉक और स्पोर्ट्स की जानकारी देने के लिए Facebook ओनर कंपनी अभी गूगल और बिंज सर्च इंजन्स से मिलने वाली जानकारी पर निर्भर है। ऐसे में नया AI सर्च इंजन तय करेगा कि इस निर्भरता को खत्म किया जाए और Meta AI इंडिपेंडेंटली काम कर सके।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में आए पांच कमाल फीचर्स, लिस्ट देखते ही यूज करना शुरू कर देंगे आप

मौजूदा टूल्स में भी बढ़ा AI का इस्तेमाल

मेटा की तर्ज पर बाकी कंपनियों ने भी अपने मौजूदा टूल्स और सेवाओं में AI का इंटीग्रेशन किया है। गूगल लगातार अपने लेटेस्ट और पावरफुल AI मॉडल वाले Gemini का इस्तेमाल इसकी सर्च से लेकर ईमेल जैसी सेवाओं में कर रहा है। इसके अलावा OpenAI जानकारी देने के लिए अपने इन्वेस्टर Microsoft पर निर्भर करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें