Corruption in Birth Certificate Issuance Computer Operator Suspended in Medininagar रिश्वत लेने का आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर हटाया गया, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsCorruption in Birth Certificate Issuance Computer Operator Suspended in Medininagar

रिश्वत लेने का आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर हटाया गया

मेदिनीनगर में जन्म प्रमाणपत्र के लिए रिश्वत मांगने और प्रमाणपत्र जारी करने में घोटाले के आरोप में नगर निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर को हटा दिया गया है। जांच टीम का गठन किया गया है और नगर आयुक्त ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 29 April 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
रिश्वत लेने का आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर हटाया गया

मेदिनीनगर, संवाददाता। जन्म प्रमाणपत्र के लिए पहल होल्डिंग रसीद मांगने और बाद में ढाई हजार रुपए रिश्वत लेकर प्रमाणपत्र निर्गत कर देने के आरोपी सह नगर निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर को कार्य से हटा दिया गया है। उसका आईडी भी रोक दिया गया है। साथ ही सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई। नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन ने बताया कि शिकायत के आलोक में कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाते हुए लॉगिन आईडी चेंज कर दिया गया है। सहायक नगर आयुक्त को जांच का आदेश दिया गया है। जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने में होल्डिंग टैक्स भरना आवश्यक नहीं है। अगर जिस व्यक्ति के पास जमीन नहीं होगा वैसे लोगों का भी जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मेदिनीनगर नगर निगम में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इसके कारण पूरा नगर निगम की व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।