Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lenovo laptop with windows 11 under 25000 rupees in Amazon Great Indian Festival Sale

₹25 हजार से कम में Lenovo का Windows 11 वाला लेटेस्ट लैपटॉप, बंपर डिस्काउंट

लेनोवो का ब्रैंडेड लैपटॉप ग्राहकों को Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान बड़ी छूट पर खरीदने का मौका दिया गया है। इसे 25 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 10:42 AM
share Share

शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Great Indian Festival Sale चल रही है, जिसमें ढेर सारे प्रोडक्ट्स को ओरिजनल प्राइस के मुकाबले बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है। ग्राहक Lenovo का बड़े डिस्प्ले और Windows 11 वाला कॉम्पैक्ट लैपटॉप खास ऑफर्स के चलते 25 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा बैंक ऑफर्स के साथ इसकी कीमत और भी कम हो सकती है। आइए इस डील के बारे में आपको बताते हैं।

कॉम्पैक्ट साइज वाला लेनेवो ब्रैंड का लैपटॉप 512GB SSD स्टोरेज के साथ 8GB रैम देता है और दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इसमें लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ Windows 11 दिया जा रहा है और सालभर की ब्रैंड वारंटी भी मिलती है। यह लैपटॉप मजबूत बिल्ड-क्वॉलिटी और पोर्टेबल डिजाइन के साथ आता है, जिससे एक जगह से दूसरी जगह इसे ले जाना बेहद आसान हो जाता है।

ये भी पढ़ें:20 हजार रुपये में Xiaomi का 43 इंच वाला Smart TV, गजब है यह Amazon डील

डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं लैपटॉप

लेनोवो लैपटॉप का ओरिजनल प्राइस वैसे तो 38,000 रुपये दिखाया गया है लेकिन यह सेल के दौरान Amazon पर 24,990 रुपये में लिस्टेड है। इस लैपटॉप को खरीदते वक्त SBI कार्ड्स की मदद से भुगतान करने वाले ग्राहकों को एक्सट्रा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही इसे नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है। यही नहीं, ग्राहकों को पुराने डिवाइस के बदले 11,900 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale में 999 रुपये में टॉप-3 स्मार्टवॉच, लिस्ट में Fastrack और Noise सब

ऐसे हैं Lenovo लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस

लेनोवो ने अपने इस बजट लैपटॉप में 15.6 इंच का बड़ा फुल HD डिस्प्ले दिया है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए लैपटॉप में AMD Radeon 610M प्रोसेसर मिलता है। इसमें मल्टी-टास्किंग और हैवी टास्क के लिए 8GB LPDDR5 रैम दी गई है और 512GB SSD स्टोरेज मिलता है। ब्रैंड इस लैपटॉप पर 1 साल की वारंटी ऑफर कर रहा है और इसमें फुल चार्ज होने पर 5 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है। इसके अलावा मल्टिपल कनेक्टिविटी ऑप्शंस बी यूजर्स को मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें