₹10 हजार से कम में आ रहा है नया 5G फोन, अगले हफ्ते लॉन्च से पहले फीचर्स लीक Lava Shark 5G will be priced under 10000 rupees features revealed ahead of the launch next week, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lava Shark 5G will be priced under 10000 rupees features revealed ahead of the launch next week

₹10 हजार से कम में आ रहा है नया 5G फोन, अगले हफ्ते लॉन्च से पहले फीचर्स लीक

लावा की ओर से भारतीय मार्केट में पावरफुल फीचर्स वाला नया बजट फोन Lava Shark 5G जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस की कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी जा सकती है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
₹10 हजार से कम में आ रहा है नया 5G फोन, अगले हफ्ते लॉन्च से पहले फीचर्स लीक

भारतीय स्मार्टफोन ब्रैंड Lava जल्द ही देश में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Lava Shark 5G लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी लॉन्च तारीख 23 मई कन्फर्म कर दी है और साथ ही कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशंस और कीमत से जुड़ी जानकारी भी शेयर की है। यह स्मार्टफोन खासकर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है जो लिमिटेड बजट में 5G कनेक्टिविटी और बैलेंस्ड परफॉर्मेंस चाहते हैं।

डिजाइन और बिल्ड-क्वॉलिटी की बात करें तो Lava Shark 5G का लुक हाल ही में लॉन्च हुए Lava Shark 4G से मिलता-जुलता दिख रहा है। फोन का कैमरा आईलैंड एक सर्कुलर डिजाइन वाला दिख रहा है, जिसके चारों ओर LED फ्लैश यूनिट दी गई है। यह फोन दो कलर ऑप्शंस- ब्लू और गोल्ड में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही यह IP54 रेटिंग के साथ आएगा, जो इसे डस्ट और नमी से सेफ बनाएगा।

ये भी पढ़ें:नए फोन के लिए 25 हजार रुपये है बजट? उससे कम में आ जाएंगे ये टॉप स्मार्टफोन्स

परफॉर्मेंस के मामले में Lava Shark 5G में Unisoc T765 प्रोसेसर मिल सकता है, जो बजट सेगमेंट के लिए बैलेंस्ड और कुशल चिपसेट माना जा रहा है। फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलेगी। कंपनी की मानें तो इस फोन का AnTuTu स्कोर 4,00,000 से ज्यादा है, जो इसकी अच्छी परफॉर्मेंस की ओर इशारा करता है। इसके साथ Lava Shark 5G में Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड सॉफ्टवेयर मिल सकता है।

ऐसा होगा Lava फोन का कैमरा

लावा फोन में 13 मेगापिक्सल का AI-सपोर्टेड प्राइमरी रियर कैमरा होगा। साथ ही इसके ड्यूल कैमरा सेटअप भी मिल सकता है, जिससे फोटोग्राफी लवर्स को बढ़िया आउटपुट मिल सकता है। सेल्फी कैमरे की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:स्मार्टफोन में धमाका होने से गई बच्ची की जान, चूके तो आप बन सकते हैं शिकार

नए Lava फोन की संभावित कीमत

कीमत की बात करें तो Lava ने इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम रखने का वादा किया है, जिससे यह भारत के बजट स्मार्टफोन मार्केट में जगह बना सकता है। यह उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है जो कम कीमत में 5G कनेक्टिविटी पाना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।