Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSevere Heat Wave Leads to Increased Power Outages in Pilibhit
गजरौला पावर हाउस मशीन में फाल्ट से हुई दिक्कतें
Pilibhit News - भीषण गर्मी के साथ बिजली कटौती की समस्या बढ़ गई है। पीलीभीत के गजरौला पावर हाउस के नचनी और वैवहा फार्म फीडर में लगातार बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 17 May 2025 04:52 AM

भीषण गर्मी की शुरुआत के साथ ही बिजली कटौती का सिलसिला भी तेज हो गया है। पीलीभीत स्थित गजरौला पावर हाउस के नचनी व वैवहा फार्म फीडर में लगातार बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। गुरुवार की शाम को आपूर्ति में व्यवधान होने से लोगों को दिक्कतें रहीं। इससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हो गई। शुक्रवार को बिजली आपूर्ति मिलने से राहत मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।