अलग-अलग स्मार्टफोन ब्रैंड्स की ओर से बजट सेगमेंट में ढेरों पावरफुल फोन पेश किए जा रहे हैं, ऐसे में यूजर्स के लिए सही डिवाइसेज का चुनाव करना आसान नहीं रह जाता। हम 25 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में मिल रहे बेस्ट डिवाइसेज की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं। लिस्ट में कई बड़े ब्रैंड्स के फोन शामिल हैं।
सैमसंग A-सीरीज के इस स्मार्टफोन की कीमत डिस्काउंट के चलते 23,999 रुपये रह गई है। इस फोन में बैक पैनल पर 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और 13MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 6.6 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
वनप्लस फोन की कीमत 23,998 रुपये रह गई है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और इसकी 5500mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी को 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
पावरफुल ऑनर फोन में 50MP+50MP+12MP ट्रिपल कैमरा सेटअप बैक पैनल पर दिया गया है। यह फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है और इसे छूट के बाद 24,998 रुपये कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है।
मोटोरोला के कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट 24,420 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन IP68 रेटेड है और इसमें सिलिकॉन पॉलिमर बैक के अलावा 5000mAh बैटरी 68W चार्जिंग के साथ मिलती है।
पारदर्शी बैक पैनल वाले नथिंग स्मार्टफोन की कीमत 23,586 रुपये रह गई है। इस फोन में बैक पैनल पर 50MP+50MP+8MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और Glyph LED इंटरफेस के साथ आता है।
शाओमी नोट सीरीज के इस डिवाइस को 20,998 रुपये कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है और इसमें MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 50MP Sony LYT-600 AI ट्रिपल कैमरा और 20MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
लावा स्मार्टफोन की कीमत छूट के बाद 20,998 रुपये रह गई है। इसमें Dimensity 7300X प्रोसेसर दिया गया है और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले इस डिवाइस का हिस्सा है।
रियलमी स्मार्टफोन को 24,748 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन में 5500mAh क्षमता वाली बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है। IP65 रेटेड डिवाइस में Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।