Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़keep your personal data safe and follow these tips to avoid cyber frauds and scams

अपने पर्सनल डाटा को रखें सेफ, ऑनलाइन दुनिया में ये टिप्स फॉलो करना जरूरी

इंटरनेट की दुनिया से लगातार जुड़े रहने के चलते आपकी ढेर सारी जानकारी ऑनलाइन सेव रहती है। इस जानकारी के लीक होने की स्थिति में आप फ्रॉड या स्कैम का शिकार बन सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 05:59 PM
share Share
Follow Us on

आज के डिजिटल युग में, हमारा पर्सनल डाटा इंटरनेट पर लगभग हर जगह फैला हुआ है। सोशल मीडिया, ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग और अन्य कई ऑनलाइन सर्विसेज के चलते हम अपना बहुत सारा पर्सनल डाटा ऑनलाइन शेयर करते हैं। हालांकि, यह डाटा शेयर करना हमेशा सुरक्षित नहीं होता है। साइबर अटैक्स और डाटा लीक की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं इसलिए अपने पर्सनल डाटा की सुरक्षा करना बेहद जरूरी है।

पर्सनल डाटा किसी यूजर से जुड़ी कोई भी ऐसी जानकारी होती है, जिसके आधार पर उसकी ऑनलाइन पहचान की जा सकती है। इसमें नाम, एड्रेस, ईमेल ID, फोन नंबर, बैंक अकाउंट डीटेल्स, और यहां तक कि आपकी ऑनलाइन ऐक्टिविटीज का रिकॉर्ड भी शामिल हो सकता है। यानी आप ऑनलाइन क्या सर्च करते हैं या देखते हैं, इसका रिकॉर्ड भी रखा जाता है।

ये भी पढ़ें:नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 10 काम, फिर आएगा यूज करने का पूरा मजा

पर्सनल डाटा की सुरक्षा क्यों जरूरी है?

सबसे पहले तो आपका पर्सनल डाटा चोरी हो जाने पर आपकी पहचान चोरी हो सकती है। इसके अलावा आपके बैंकिंग डीटेल्स चोरी होने पर आपका अकाउंट खाली हो सकता है। इसी तरह पर्सनल डाटा का इस्तेमाल ऑनलाइन स्कैम्स और फ्रॉड के लिए किया जा सकता है और आपकी प्राइवेसी में सेंध लग सकती है। इसके अलावा कई यूजर्स का क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित किया जाता है।

ये भी पढ़ें:मोबाइल टावर लगाने के नाम पर हो रहा फ्रॉड, जरा सा चूके तो लगेगा हजारों का चूना

पर्सनल डाटा की सुरक्षा के लिए क्या करें?

अपने पर्सनल डेटा की सुरक्षा के लिए आप कुछ टिप्स और जरूरी बातों का ध्यान रख सकते हैं।

मजबूत पासवर्ड बनाएं: अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए मजबूत और यूनीक पासवर्ड बनाएं। पासवर्ड में कम से कम 12 डिजिट होने चाहिए और इसमें लेटर, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स का कॉम्बिनेशन होना चाहिए।

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का इस्तेमाल करें: जहां भी संभव हो, 2FA का उपयोग करें। 2FA एक एक्सट्रा सेफ्टी लेयर देता है और पासवर्ड पता होने के बाद भी पिन या OTP के जरिए लॉगिन का विकल्प मिलता है।

पब्लिक WiFi का इस्तेमाल सावधानी से करें: पब्लिक WiFi इस्तेमाल करते वक्त अपनी सेंसिटिव जानकारी जैसे कि बैंक अकाउंट विवरण या क्रेडिट कार्ड नंबर कभी भी शेयर ना करें।

अपने डिवाइस को सेफ रखें: अपने कंप्यूटर, स्मार्टफोन और अन्य उपकरणों को एंटीवायरस सॉफ्टवेयर और फायरवॉल के साथ प्रोटेक्ट जरूर करें।

अपने डिवाइस के सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें: अपने डिवाइसेज के ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य सॉफ्टवेयर्स को हमेशा अपडेट रखें।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्राइवेसी सेटिंग्स बदलें: अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स की जांच करें और केवल उन लोगों के साथ ही अपनी जानकारी शेयर करें, जिन्हें आप जानते हैं और जिन पर आप भरोसा करते हैं।

फिशिंग अटैक्स से सावधान रहें: फिशिंग अटैक्स से सावधान रहें। इनमें अटैकर आपको एक फेक ईमेल या वेबसाइट पर क्लिक करने के लिए लुभाते हैं ताकि आपकी पर्सनल जानकारी चुरा सकें।

अपने डिवाइस को खोने या चोरी होने पर तुरंत कार्रवाई करें: अगर आपका डिवाइस खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो तुरंत अपने सभी अकाउंट्स के पासवर्ड बदल दें और अपने बैंक को जानकारी दें।

अपने डाटा का बैकअप लें: अपने महत्वपूर्ण डाटा का नियमित रूप से बैकअप जरूर लेते रहें।

बता दें, अगर आपको पता चलता है कि आपका डाटा लीक हो गया है, तो तुरंत कार्रवाई करें। अपने बैंक को इसकी जानकारी दें और अपने सभी खातों के पासवर्ड बदल दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें