Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Do These 10 Things First After Buying a New Phone for a Seamless Experience

नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 10 काम, फिर आएगा यूज करने का पूरा मजा

नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद आपको कुछ काम सबसे पहले करने चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे 10 कामों की लिस्ट लाए हैं, जो आपको जरूर करने चाहिए।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 08:52 PM
share Share
Follow Us on

अगर आपने नया फोन खरीदा है तो इसे यूज करने के लिए एक्साइटेड भी जरूर होंगे। ज्यादातर यूजर्स फोन खरीदते ही इसे यूज करना शुरू कर देते हैं लेकिन कुछ चीजों में बदलाव करना जरूरी है। हम 10 ऐसे काम बताने जा रहे हैं, जो आपको नया फोन खरीदते ही करने चाहिए। इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

अपडेट करें सॉफ्टवेयर

अपना फोन ऑन करने के बाद सबसे पहले इसका सॉफ्टवेयर लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें। नया सॉफ्टवेयर ना सिर्फ बेहतर फीचर्स देता है, बल्कि मौजूदा खामियों और बग्स को भी फिक्स कर देता है।

फौरन करें डाटा ट्रांसफर

पुराने फोन का जो भी जरूरी डाटा आपको नए स्मार्टफोन में चाहिए तो इसे ट्रांसफर करें। नए फोन में डाटा ट्रांसफर करने का विकल्प आपको इसे सेटअप करते हुए ही मिल जाता है और आप थर्ड-पार्टी टूल्स की मदद भी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बिना SIM कार्ड लगाए आसानी से कर सकते हैं कॉलिंग, इन तीन तरीकों से चुनें आप

सेट करें डिवाइस का पासवर्ड

नए फोन में टच ID से लेकर फेस ID ऑथेंटिकेशन या फिर पासवर्ड का विकल्प मिल सकता है। अपने डाटा और ऐप्स को सुरक्षित रखने के लिए एक पासवर्ड या फिर पिन सेट कर लें और दूसरे ऑथेंटिकेशन ऑप्शंस भी इनेबल करें।

फालतू ऐप्स करें डिलीट

कई स्मार्टफोन्स में ढेर सारे ऐप्स और ब्लॉटवेयर प्री-इंस्टॉल्ड मिलते हैं। नया फोन ऑन करने के बाद उन ऐप्स को डिलीट या अनइंस्टॉल कर दें, जो आपके काम के नहीं हैं या फिर आप जिन्हें इस्तेमाल नहीं करना चाहते।

कस्टमाइज करें सेटिंग्स

एंड्रॉयड फोन्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप उन्हें अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज या पर्सनलाइज कर सकते हैं। आप नए फोन के आइकन्स से लेकर थीम तक को अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मोबाइल टावर लगाने के नाम पर हो रहा फ्रॉड, जरा सा चूके तो लगेगा हजारों का चूना

स्क्रीन प्रोटेक्टर और केस लगाएं

नए फोन को स्क्रैच और किसी भी तरह के डैमैज से बचाने के लिए अतिरिक्त प्रोटेक्शन लेना बेहतर होता है। आप फोन पर केस और स्क्रीन प्रोटेक्शन लगा सकते हैं।

ऑप्टिमाइज करें बैटरी सेटिंग्स

अपने डिवाइस की बैटरी को ऑप्टिमाइज्ड करें और इसके लिए आप मौजूदा सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। कई डिवाइसेज में बैटरी सेवर मोड मिलता है और इसे ऑन किया जा सकता है।

गूगल अकाउंट लिंक करें

अगर एंड्रॉयड फोन सेटअप कर रहे हैं तो गूगल अकाउंट जरूर लिंक करना चाहिए। आप गूगल ऐप्स तभी इस्तेमाल कर सकेंगे, जब आपका अकाउंट लिंक हो। इसके अलावा आप डिवाइस की लोकेशन भी इसके बाद ट्रैक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:कर्व्ड डिस्प्ले या फिर फ्लैट: आपके लिए कौन सा फोन खरीदना बेहतर?

डिवाइस के फीचर्स एक्सप्लोर करें

हर स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स और सेटिंग्स मिलती हैं। आप चाहें तो ऑनलाइन वीडियोज सर्च करते हुए इनके बारे में सीख सकते हैं और इन फीचर्स को आजमाकर देख सकते हैं।

बैकअप इनेबल कर दें

डाटा लॉस से बचने के लिए अपने फोन में बैकअप इनेबल करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप Google Drive, iCloud या फिर Google Photos वगैरह की मदद ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें